Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Rajiv Nagar encroachment caution boards on Housing board land beware from land mafia mistakes in house construction societies

पटना के राजीव नगर में भू-माफिया से सावधान रहने के बोर्ड लगे, गृह निर्माण समितियों में मिली गड़बड़ी

पटना के राजीव नगर में अतिक्रमण के खिलाफ हुए बुलडोजर एक्शन के बाद बिहार राज्य आवास बोर्ड ने भू-माफिया से सावधान रहने के बोर्ड लगाए हैं। लोगों को दलालों से सावधान रहने के लिए कहा जा रहा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 23 July 2022 02:26 PM
share Share

पटना में राजीव नगर के नेपाली नगर में बिहार राज्य आवास बोर्ड ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे से लोगों को सावधान रहने की अपील की है। इसके लिए राजीव नगर में जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं, जिसमें लोगों को भूमाफिया और दलालों से सावधान रहने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही सहकारिता अधिकारियों की छानबीन में गृह निर्माण समितियों से जुड़ी कई गड़बड़ियां सामने आई हैं।

हाल ही में आवास बोर्ड की शिकायत पर राजीव नगर थाने में 6 गृह निर्माण समितियों और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जांच में पता चला है कि इनमें से चार गृह निर्माण समितियां ऐसी हैं जिनका बोर्ड ऑफ गवर्नर का चुनाव ही नहीं हुआ। यानी कि ये समितियां कागजी तौर पर सक्रिय नहीं हैं। इन समितियों की स्थापना 1970 के दशक में हुई थी, मगर अब तक इनकी कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई है। इन समतियों ने आवास बोर्ड की जमीन को अधिग्रहित करके ग्राहकों को बेच दी थी।

नेपाली नगर में लगे बोर्ड, लोगों ने उठाए सवाल

आवास बोर्ड की ओर से नेपाली नगर में कई जगहों पर भूमाफिया से सावधान रहने के बोर्ड लगे हैं। लोग वीडियो बनाकर एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। हालांकि लोगों में इसे लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि जब भूमाफिया धड़ल्ले से ये जमीनें बेच रहे थे, तब ऐसे बोर्ड क्यों नहीं लगाए गए? 

बोर्ड में लिखा गया है कि ये भूमि बिहार राज्य आवास बोर्ड की है। दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने सवाल उठाए हैं कि जब मामला हाईकोर्ट में लंबित है तो आवास बोर्ड जमीन पर खुद का दावा करके बोर्ड लगाने की हड़बड़ी क्यों दिखा रहा है?
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें