Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Rajiv Nagar encroachment Bihar housing board fir against 6 home house construction committees land mafia

पटना के राजीव नगर में भूमाफिया पर बिहार आवास बोर्ड का शिकंजा, 6 गृह निर्माण समितियों के खिलाफ FIR दर्ज

पटना के राजीव नगर में बिहार आवास बोर्ड ने भूमाफिया पर शिकंजा कसते हुए 6 गृह निर्माण समितियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। नेपाली नगर में अवैध निर्माण को रोकने के लिए टास्क फोर्स गठित की गई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 21 July 2022 08:16 AM
share Share

पटना के राजीव नगर और नेपाली नगर में बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में भूमाफिया पर शिकंजा कसा गया है। पटना हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आवास बोर्ड की ओर से 6 गृह निर्माण समितियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इसके साथ ही नेपाली नगर में अवैध निर्माण को रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसमें पुलिस, प्रशासन, आवास बोर्ड और तकनीकी विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।

आवास बोर्ड ने पटना के राजीव नगर पुलिस थाने में 6 गृह निर्माण समितियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। जिन समितियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, उनमें निराला सहकारी, जयप्रकाश सहकारी, बजरंग सहकारी, कपूरचंद सहकारी, त्रिमूर्ति सहकारी गृह निर्माण समिति और ललित फेडरेशन के अध्यक्ष-सचिव और अन्य सदस्य शामिल हैं।

पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्द किया है। इनमें सुनील सिंह, नीरज सिंह, नाकट गोप, प्रमोद सिंह, अखिलेश राय, श्रीनाथ सिंह और शिवजी सिंह का नाम शामिल है। ये सभी अलग-अलग गृह निर्माण समितियों से जुड़े बताए गए हैं। 

आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता ने शिकायत में कहा कि बोर्ड की जमीन बेचने और कब्जा करने के मामले में पहले भी 400 से ज्यादा केस दर्ज कराए जा चुके हैं। अवैध कब्जा और निर्माण को रोकने के लिए कई बार पुलिस की मदद से एक्शन लिया गया। इसके बावजूद निर्माण समितियों और इससे जुड़े लोग आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा दिलात रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों राजीव नगर में अवैध मकानों पर चले प्रशासन के बुलडोजर के दौरान भारी हंगामा हुआ था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें