पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; सातवें चरण की बहाली को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन
राजधानी पटना में मंगलवार को सातवें चरण की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे सीटेट-बीटेट पास अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। कई अभ्यर्थियों के घायल होने की भी सूचना है।
राजधानी पटना में मंगलवार को सातवें चरण की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे सीटेट-बीटेट पास अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। कई अभ्यर्थियों के घायल होने की भी सूचना है। शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि वह लाठी डंडे खाने के लिए सड़कों पर नहीं उतरे हैं, सिर्फ उन्हें एक अद्दत नौकरी की जरूरत है।
जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी डाक बंगला चौराहा के रास्ते विधानसभा घेराव के लिए निकले। इस दौरान उन्हें पुलिस-प्रशासन द्वारा समझाया भी गया और रोकने की कोशिश भी की गई, लेकिन वे लोग नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया। सभी सीटेट-बीटेट पास अभ्यर्थियों का मार्च पटना के गांधी मैदान से राजभवन के लिए निकाला था और डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे। इनलोगों के प्रदर्शन से डाक बंगला चौराहा जाम हो गया और यातायात प्रभावित हो गया था।
शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार तो वही पुरानी है, मगर मंत्री के बदलते ही सरकार का रवैया भी बदल चुका है। हम सरकार से सिर्फ यह मांग कर रहे हैं कि सातवें चरण की जो शिक्षक बहाली प्रक्रिया है, उसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए।
अपनी मांगों को लेकर पिछले 38 दिनों से शिक्षक अभ्यर्थी गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, मगर सरकार द्वारा सातवें चरण की बहाली का नोटिफिकेशन जारी नहीं करने पर आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा का घेराव करने निकले थे। अभ्यर्थियों का कहना है कि वह पिछले 3 साल से प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस पर उन्हें शिक्षा विभाग के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।