Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna PMCH Do not get medicine even after standing for hours

PMCH: घंटों खड़ा रहने पर भी नहीं मिलती दवा

पीएमसीएच में डॉक्टर की लिखी दवा लेने में ओपीडी मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। घंटों लाइन में लगने के बाद जब मरीज नि:शुल्क दवा काउंटर के पास पहुंचते हैं तो उसे दवा नहीं मिलने की...

Malay Ojha पटना हिन्दुस्तान टीम, Wed, 8 Jan 2020 02:36 PM
share Share

पीएमसीएच में डॉक्टर की लिखी दवा लेने में ओपीडी मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। घंटों लाइन में लगने के बाद जब मरीज नि:शुल्क दवा काउंटर के पास पहुंचते हैं तो उसे दवा नहीं मिलने की जानकारी दी जाती है। मिलती भी है तो लिखी गई तीन-चार दवाओं में से कोई एक या दो। काउंटर पर तैनात कर्मी से दवा नहीं रहने की बात सुनते ही मरीजों को निराशा होती है, जबकि डॉक्टर दवा लिखते समय मरीजों को दवा काउंटर पर मिलने की बात कहते हैं। मंगलवार को भी दवा नहीं मिलने से कई गरीब मरीज बिना दवा लिए ही लौट गए। 

पटना सिटी से आई बिंदा देवी ने बताया कि सोमवार को उन्होंने चर्म रोग विभाग में अपनी जांच कराई। डॉक्टर शिवानी ने एक क्रीम समेत चार दवाएं लिखीं। लेकिन उनमें से कोई दवा काउंटर पर नि:शुल्क नहीं मिली। वह दवा लेने के लिए लगभग सवा घंटे वे लाइन में खड़ी थीं। जहानाबाद की सरिता ने मेडिसिन की ओपीडी में अपनी जांच कराई। डॉ. आरडी सिंह की यूनिट में जांच के बाद तीन दवाएं लिखी गईं। जब एक घंटा लाइन में लगने के बाद सरिता काउंटर पर पहुंची तो उनमें से कोई भी दवा नहीं मिली। 

दवा नहीं मिलने की शिकायत खगौल से आए छात्र रजनीश कुमार और राघोपुर दियारे से आए बुजुर्ग मोहन पंडित की भी रही। ये लोग भी दवा नहीं मिलने से निराश होकर लौट रहे थे। रजनीश कुमार ने न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. संजय कुमार की यूनिट में खुद को दिखाया थी जबकि मोहन पंडित मेडिसिन के डॉ. आरडी सिंह यूनिट में अपनी जांच कराकर दवा लेने काउंटर पर पहुंचे थे।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें