Hindi Newsबिहार न्यूज़patna peope are not getting rid of jams vehicles crawling on road

पटनावासियों को जाम से नहीं मिल रही निजात, सड़कों पर रेंगते रहे वाहन

पटनावासियों को जाम से निजात नहीं मिल रही है। सोमवार को जाम ने दिनभर राजधानीवासियों को रुलाया। सुबह और शाम राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जाम लगा रहा।  बेली रोड, बुद्धमार्ग और अशोक राजपथ पर...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Tue, 22 Sep 2020 01:21 PM
share Share

पटनावासियों को जाम से निजात नहीं मिल रही है। सोमवार को जाम ने दिनभर राजधानीवासियों को रुलाया। सुबह और शाम राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जाम लगा रहा। 

बेली रोड, बुद्धमार्ग और अशोक राजपथ पर वाहनों की कतार लगी रही। शाम के वक्त बोरिंग रोड जाम रहा। अशोक राजपथ में भी शाम के वक्त वाहनों की कतार लगी थी। सुबह के वक्त गांधी मैदान करगिल चौक से लेकर पीरबहोर थाने के आगे तक जाम लगा रहा। दो पहिया वाहन चालक गलियों से दूसरे रास्ते की ओर निकल गये। 

वहीं, सवारी गाड़ियों और चार पहिया वाहन चालकों को जाम में फंसे रहना पड़ा। दूसरी ओर हथुआ मार्केट में दोपहर के समय जाम लग गया। बाकरगंज तक वाहनों की कतार लग गयी। बेली रोड पर आयकर गोलंबर से लेकर वीमेंस कॉलेज के सामने तक जाम लगा था। 

बाइपास पर सड़क किनारे खड़े रहते हैं वाहन 
बाइपास पर भी दिनभर गाड़ियां रेंगती रहीं। सड़क किनारे वाहन खड़ा कर देने से गाड़ियां निकालना मुश्किल हो रहा था। यहां रोजाना सड़क किनारे वाहन लगाकर चालक आराम फरमाते हैं। ऐसे में सड़क एक लेन की हो जाती है। यही कारण है कि यहां रोज जाम लगा रहता है। 

मास्क चेकिंग में लगी रही पुलिस
चौक-चौराहों पर पुलिस मास्क चेकिंग में लगी रही। पुलिसकर्मियों का ध्यान जगह-जगह लग रहे जाम पर नहीं गया। इससे आगे निकलने के चक्कर वाहन फंसे रहे। कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी बेचारी बनी रही। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें