Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna News tax department raid at Pan Masala businessman crores rupees manipulation found

Patna News: पान मसाला कारोबारी के ठिकाने पर छापा, कच्चे कागजात तैयार कर करोड़ों का माल बेचा

वाणिज्य कर विभाग की टीम ने पटना में पान मसाला कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी की। इसमें कारोबारी द्वारा कच्चे कागजात तैयार करके करोड़ों रुपये का माल बेचने की पुष्टि हुई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाMon, 13 June 2022 06:14 AM
share Share

बिहार की राजधानी पटना में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने रविवार को पान मसाला कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कारोबारी द्वारा कच्चे कागजात तैयार कर करोड़ों का माल बेचने का मामला पकड़ा। टीम को पान-मसाला और तंबाकू उत्पाद विक्रेता के प्रतिष्ठान से कई बेनाम लेजर मिले।

इस प्रतिष्ठान द्वारा बिना कोई इनवॉइस जारी किए 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का माल बेच दिया। टीम को प्रतिष्ठान के कंप्यूटर से कुछ बेनाम लेजर मिले हैं, जो समानांतर अकाउंटिंग की पुष्टि करते हैं। पान मसाला कारोबारी सीमावर्ती राज्यों में बसों के जरिए माल भेज रहा था। 

वाणिज्य विभाग की टीम को जांच के दौरान एक गोदाम भी मिला, जिसका रिकॉर्ड नहीं था। टीम ने गोदाम में रखे माल को सीज कर दिया है। विभाग के मुताबिक डेटा एनालिटिक्स ये यह पता चला है कि कारोबारी द्वारा पान मसाला बिजनेस में वैल्यू एडिशन नहीं दिखाया गया। इसके जरिए टैक्स की चोरी की जा रही थी। 

विभाग ने कहा कि कारोबारी ने अपनी भूल स्वीकार ली है और 75 लाख रुपये का जीएसटी जमा कराने का आवेदन किया गया है। बची हुई राशि सुनवाई के दौरान या आदेश पारित होने बाद जमा की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें