Hindi Newsबिहार न्यूज़patna news fireworks were being held in procession fire broke out in junk shop due to fire crackers

पटना: बारात में हो रही थी आतिशबाजी, पटाखे की चिंगारी से कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग, 15 दिन पहले ही खोली थी दुकान

राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 7 में शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे पटाखे की चिंगारी से कबाड़ दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। इसके चलते कबाड़ की दुकान...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Sun, 21 Feb 2021 12:05 AM
share Share

राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 7 में शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे पटाखे की चिंगारी से कबाड़ दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। इसके चलते कबाड़ की दुकान जलकर राख हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने तक मौके पर अफरातफरी मची हुई थी।

बताया गया है कि दानापुर निवासी सुधीर कुमार ने करीब पंद्रह दिन पूर्व इंद्रपुरी रोड नंबर 7 में कबाड़ की दुकान खोली थी। रोज की तरह शनिवार की देर शाम दुकान बंद कर वह घर चले गये थे। रात करीब साढ़े नौ बजे उनकी दुकान के सामने से एक बारात जा रही थी, जिसमें पटाखे फोड़े जा रहे थे। 

जानकारी के अनुसार पटाखे की चिंगारी सुधीर की कबाड़ दुकान में जा गिरी। धुआं उठने के बाद  कबाड़ दुकान धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पाटलिपुत्र थाने की पुलिस को दी। सूचना के बाद पाटलिपुत्र थाना प्रभारी एसकेशाही मौके पर पहुंचे और दमकल टीम को मौके पर बुलाया। कुछ ही देर बाद दमकल के साथ कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें