पटना के 12 नगर निकायों में हुई काउंटिंग का रिजल्ट जारी, देखें कहां से किसकी हुई जीत
12 नगर निकायों में हुए चुनाव में इस बार विजयी मुख्य पार्षदों में नौ नए हैं, जबकि दो पुराने को लोगों ने मौका दिया है। वहीं, उप मुख्य पार्षद में सभी 12 नए चेहरे पर जनता ने विश्वास जताया है।
राजधानी पटना में प्रथम चरण में 10 नगर परिषद और दो नगर पंचायत क्षेत्र में हुए चुनाव के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए। जिले के 12 नगर निकायों में हुए चुनाव में इस बार विजयी मुख्य पार्षदों में नौ नए हैं, जबकि दो पुराने को लोगों ने मौका दिया है। वहीं, उप मुख्य पार्षद में सभी 12 नए चेहरे पर जनता ने विश्वास जताया है। कुल 327 पदों के लिए चुनाव कराया गया था, जिसमें 231 नए चेहरों ने जीत दर्ज की है। इनमें सबसे अधिक युवा हैं, जिनकी आयु 30 से 45 साल है। जहां पहले से नगर परिषद संचालित हो रहा है वहां अधिकतर सीटों पर नए चेहरे आ गए हैं। सबसे अधिक 29 नए चेहरे मसौढ़ी नगर परिषद में चुनाव जीत कर आए हैं। वहां मात्र चार ही अपनी सीट बचा पाए।
मसौढ़ी नगर परिषद के कुल 33 वार्ड के लिए चुनाव कराया गया, जिसमें 29 पदों पर नए चेहरे चुनाव जीत गए। केवल चार ऐसे प्रत्याशी हैं जो अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। इसी प्रकार बाढ़ नगर परिषद में कुल 27 पदों के लिए चुनाव हुआ, जिसमें 16 पदों पर नए लोग तथा शेष 11 पहले से चुनाव जीते प्रत्याशी विजयी हुए। हालांकि खगौल ऐसा नगर परिषद है जहां कुल 27 पदों में 15 पहले से पदासीन लोग विजयी घोषित किए गए जबकि इस नगर परिषद में भी 12 नए चेहरे चुन कर आए हैं।
पटना के 12 नगर निकायों के विजयी मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद
नगर परिषद मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद
संपतचक अमित कुमार निशा कुमारी
फुलवारीशरीफ आफताब आलम अंजुम प्रवीण
फतुहा रूपा कुमारी अंजनी कुमारी
बख्तियारपुर पवन कुमार प्रियंका कुमारी
बिहटा प्रियंका कुमारी दीपिका
मसौढ़ी पिंकी देवी चंद्रकांत कुमार
बाढ़ संजय कुमार-2 लीला देवी
खगौल सुजीत कुमार दीपक कुमार
मोकामा निलेश कुमार नीतू देवी
दानापुर शिल्पी कुमारी सरिता देवी
नगर पंचायत:
पुनपुन रितेश कुमार राज कुमार
पालीगंज वीरेंद्र बैठा रजनी देवी
पटना में दानापुर निजामत सबसे बडा नगर परिषद है। यहां कुल 40 पदों में 24 नए तथा 16 पुराने चेहरे विजयी घोषित किए गए। मोकामा नगर परिषद में 28 पदों में से 22 नए तथा छह पुराने चेहरों ने जीत दर्ज की। फुलवारीशरीफ में 28 पदों में से 21 पुराने तथा सात नये चेहरे चुनकर आए हैं। फतुहा नगर परिषद में 27 पदों में से 14 नए तथा 13 पुराने चेहरे विजयी घोषित किए गए हैं। बख्तियापुर नगर परिषद में कुल 27 पद हैं, जिसमें 22 पर नए जबकि पांच पुराने चेहरों को जीत मिली।