Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna miscreants killed youth by firing in controversy over online gambling

पटना में बेखौफ अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, ऑनलाइन सट्टे के विवाद में हत्या की आशंका

मृतक का नाम सन्नी कुमार था, जिसकी उम्र लगभग 22 साल थी। परिजन का कहना है कि मंगलवार सुबह सन्नी को कुछ युवक घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद से वो कॉल नहीं उठा रहा था।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 18 Jan 2023 11:41 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हैं। एकता नगर कॉलोनी में बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात मंगलवार की है। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के विवाद में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। राम कृष्ण नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक का नाम सन्नी कुमार था, जिसकी उम्र लगभग 22 साल थी। परिजन का कहना है कि मंगलवार सुबह सन्नी को कुछ युवक घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद सुबह से शाम तक उसने कॉल का जवाब नहीं दिया। परिजन को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो उसकी खोजबीन शुरू की। रात में सन्नी का शव मोहल्ले के ही एक घर में खून से सना हुआ पाया गया। बाहर उसकी बाइक भी खड़ी थी।

बताया जा रहा है कि सन्नी का उसके साथियों से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे को लेकर विवाद हो गया था। इसी चक्कर में साथियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी परिजन भड़क गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। फिलहाल केस की जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें