Hindi Newsबिहार न्यूज़patna minor girl got Pregnant after the rape DNA Test will be conducted

शर्मनाक: मुंहबोले भाई ने किया नाबालिग का रेप, गर्भवती होने पर अब होगा डीएनए टेस्ट

अपने मुंहबोले भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब उसने पुलिस को बताया कि वह गर्भवती हो गई है। ऐसे में पुलिस ने उसका डीएनए टेस्ट कराने का फैसला लिया...

पटना, वरीय संवाददाता Wed, 17 April 2019 10:52 AM
share Share

अपने मुंहबोले भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब उसने पुलिस को बताया कि वह गर्भवती हो गई है। ऐसे में पुलिस ने उसका डीएनए टेस्ट कराने का फैसला लिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले कंकड़बाग निवासी नाबालिग लड़की ने अपने मुंहबोले भाई इश्तियाक कुरैशी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। लड़की ने बताया था कि काफी पहले वह अपनी बहन के साथ भटक गई थी। इसके बाद इश्तियाक कुरैशी के पिता दोनों बहनों को अपने घर ले आए और बेटी की तरह पालने लगे। इसी बीच इश्तियाक के पिता की मौत हो गई। इसके बाद इश्तियाक उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। जब उसने उसकी छोटी बहन के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की तो यह बात अपने स्कूल की शिक्षिका को बताया। इसके बाद शिक्षिका के साथ पीड़िता कोतवाली थाना पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई। मामले की जांच कर रहे कोतवाली डीएसपी डॉ. राकेश कुमार ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तब से आरोपित जेल में बंद है। 

पटना एसएसपी के निर्देश पर बदली गई मामले की आईओ

पीड़ित लड़की की जानकारी के बाद मंगलवार को उसको पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर कानूनी प्रकिया पूरी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने जांच रिपोर्ट मांगी तब पता चला कि केस की आईओ अर्चना कुमारी का स्वास्थ्य खराब है। जांच की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। आनन-फानन में एसएसपी ने इस केस की आईओ महिला थानेदार स्मिता सिन्हा को बनाया। केस का चार्ज मिलते ही नई आईओ ने सबसे पहले कोर्ट से लड़की के डीएनए टेस्ट की अनुमति ली। सूत्रों के मुताबिक, लड़की ने गर्भपात कराने की इच्छा जाहिर की थी। अब आरोपित, लड़की और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। टेस्ट रिपोर्ट आने पर आरोपित के खिलाफ पुख्ता सबूत हो जाएगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें