Hindi Newsबिहार न्यूज़patna breaking news electric panel caught fire at gangotri apartments on exhibition road in gandhi maidan police station area

अपार्टमेंट के इलेक्ट्रिक पैनल में धधकी आग, लोगों ने भागकर बचाई जान

राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीविशन रोड स्थित गंगोत्री अपार्टमेंट में मंगलवार की देर रात अचानक इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई। इसके चलते अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Wed, 16 Sep 2020 04:38 PM
share Share

राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीविशन रोड स्थित गंगोत्री अपार्टमेंट में मंगलवार की देर रात अचानक इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई। इसके चलते अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद इलेक्ट्रिक पैनल धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटों के बीच धुएं का गुबार छाने से अपार्टमेंट में सो रहे लोगों ने अपार्टमेंट में बनी दूसरी सीढ़ी से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर अग्निशमन केंद्र लोदीपुर से दमकल के साथ पहुंचे कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।

रात दो बजे उठी लपटें
बताया गया है कि इलेक्ट्रिक पैनल में रात करीब 2 बजे आग धधकी। कुछ देर तक लोग कुछ समझ नहीं सके। जब उन्हें पैनल में आग लगने का पता चला तो लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। इस बीच अपार्टमेंट में धुआं फैल चुका था। फोन कर लोगों ने बिजली सप्लाई बंद कराई और सूचना दमकल को दी। दमकल के साथ जबतक कर्मी मौके पर पहुंचे, अपार्टमेंट खाली कर लोग बाहर आ गये थे। वहीं अपार्टमेंट में रह रहे जो लोग अस्स्थमा आदि से पीड़ित थे, उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत महसूस हुई। इसके चलते उनकी तबीयत खराब हो गई। आग बुझने के करीब दो घंटे तक लोग अपार्टमेंट के बाहर खड़े रहे। 

शार्ट सर्किट से लगी आग
फायर स्टेशन के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया लोड बढ़ने के कारण पैनल में शार्ट सर्किट होने से आग लगने की बात सामने आ रही है। लोदीपुर फायर स्टेशन के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें