Hindi Newsबिहार न्यूज़Patients will soon get free medicines in IGIMS not have to pay for registration and beds Tejashwi yadav announced
बिहार के इस हॉस्पिटल में मरीजों को मिलेंगी मुफ्त दवाएं, रजिस्ट्रेशन व बेड भी फ्री
बिहार के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि आईजीआईएमएस के मरीजों को जल्द ही मुफ्त में दवाइयां मिलनी शुरू हो जाएगी। मरीजों को पंजीकरण और बेड का भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाSun, 24 Sep 2023 06:13 PM
Share
बिहार के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि आईजीआईएमएस के मरीजों को जल्द ही मुफ्त में दवाइयां मिलनी शुरू हो जाएगी। मरीजों को पंजीकरण और बेड का भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर एक-दो समीक्षा करने के बाद आने वाले समय में यह सुविधा भी करायी जाएगी। इससे यहां आनेवाले मरीजों पर दवा, पंजीकरण और बेड का बोझ नहीं पड़ेगा।
आईजीआईएमएस के के 8वें दीक्षांत समारोह के उद्घाटन के दौरान तेजस्वी ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आईजीआईएमएस में बच्चों के लिए 7.50 करोड़ से 125 बेड का स्पेशल केयर यूनिट बनेगी और 20 करोड़ से न्यूरो सर्जरी और क्रिटिकल केयर यूनिट को विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही 500 क्षमता के नए ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।