Hindi Newsबिहार न्यूज़Panic due to 7 new Corona patients in 24 hours 3 each from Patna and Gaya infected had symptoms of cold and cough

24 घंटे में कोरोना के 7 नए मरीज मिलने से हड़कंप, पटना-गया के 3-3 संक्रमित, सर्दी, खांसी के थे लक्षण

बिहार में एक ही दिन में कोरोना के 7 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसमें पटना , गया के 3-3 और दरभंगा का एक मरीज है। सभी में सर्दी-खांसी के लक्षण मिले हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेट हैं।

Sandeep हिन्दुस्तान, पटना गया दरभंगाSun, 31 Dec 2023 06:25 AM
share Share

बिहार में शनिवार को सात कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। पटना और गया में तीन-तीन जबकि दरभंगा में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पटना एम्स में गर्भवती समेत दो की आरटीपीसीआर जांच दो दिन पहले हुई थी। महिला संपतचक की है। पालीगंज के अख्तियापुर का युवक सर्दी-खांसी और हांफ की शिकायत से पीड़ित था। एनएमसीएच के नेत्र रोग विभाग में ऑपरेशन कराने आयी इस्लामपुर की 60 वर्षीया महिला भी संक्रमित पायी गयी। गया में मिले संक्रमितों में टेकारी रोड की 20 वर्षीय लड़की, बेलागंज का 20 वर्षीय युवक व वजीरगंज का एक 17 वर्षीय किशोर शामिल है। वहीं, डीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी विभाग की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में पंडासराय की 52 वर्षीया महिला पॉजिटिव मिली।

गया में करीब लगभग छह माह बाद शनिवार को कोरोना जांच में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों मरीज 20 साल से कम के हैं। संक्रमितों की पहचान आरटीपीसीआर जांच में की गई है। मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। सभी की स्थिति सामान्य है। संक्रमित मरीजों का सैंपल जीनेश सिक्वेंसी के लिए पटना भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों मरीज को सामान्य सर्दी-खांसी की थी। इलाज कराने पहुंचे इन मरीजों का जब आरटीपीसीआर जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

रिपोर्ट आने के बाद सभी को होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। संक्रमितों की स्थिति सामान्य है। उनके परिजनों में कोई लक्षण नहीं देखा जा रहा है। अगर लक्षण दिखेगा तो जांच की जाएगी। तीनों संक्रमित 20 साल या इससे कम के संक्रमितों में टेकारी रोड की रहने वाली एक 20 वर्षीय लड़की समेत बेलागंज के रहने वाले 20 वर्षीय युवक व वजीरगंज का एक 17 वर्षीय लड़का शामिल है। इन तीनों को खांसी-सर्दी की समस्या थी। इनमें किसी का भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम तीनों संक्रमितों से लगातार संपर्क में है और पता कर रही है ये किन कारणों से संक्रमित हुए। फिलहाल कोरोना के वेरिएंट का पता नहीं चल पाया है। मरीजों का सैंपल जीनेश सिक्वेंसी के लिए पटना भेजा जाएगा। यहां से रिपोर्ट आने के बाद वेरिएंट पता चल पाएगा।

वहीं दरभंगा जिले में भी कोरोना का नया मामला सामने आया है।  शनिवार को डीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में पंडासराय की 52 वर्षीया महिला पॉजिटिव मिली। इसके बाद डीएमसीएच के कर्मियों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि महिला को सर्दी-खांसी एवं बुखार की समस्या होने पर परिजनों ने प्राइवेट लैब में भी जांच कराई थी। वहां रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजनों ने पुष्टि के लिए शुक्रवार को डीएमसीएच के फ्लू कॉर्नर पर बुजुर्ग महिला की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दिया। इसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने से परिजन भी चिंतित हो गए हैं। 

बताया जाता है कि परिजन महिला को घर में ही आइसोलेट कर उनकी निगरानी कर रहे हैं। इस सीजन में दरभंगा में कोरोना का यह पहला मामला सामने आया है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पॉजिटिव मरीज को ट्रेस किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर घबराने की नहीं, सावधान रहने की जरूरत है। जिले में इससे निपटने की सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। अभी सभी पीएचसी और एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है। जल्द ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी जांच शुरू की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें