Bihar Panchayat Election: पंचायत चुनाव के लिए बिहार में 170 प्रेक्षकों की तैनाती, देखें पूरी लिस्ट किसे कहां की मिली जिम्मेदारी
Bihar Panchayat Election 2021: बिहार पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 170 प्रेक्षकों की तैनाती की है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रेक्षकों की...
Bihar Panchayat Election 2021: बिहार पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 170 प्रेक्षकों की तैनाती की है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रेक्षकों की ट्रेनिंग भी सोन भवन में शुरू हो गई है। इधर, पटना के सभी 23 प्रखंडों में बीडीओ को ही निर्वाची अधिकारी बनाया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में तैनात एडीएम, उप सचिव, संयुक्त सचिव स्तर के पदाधिकारियों को प्रेक्षक बनाया गया है। जिन विभागों के अधिकारियों को प्रेक्षक बनाया गया है, उनमें बिहार राज्य खाद्य निगम, श्रम संसाधन विभाग, निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, समाज कल्याण विभाग, भू-अर्जन निदेशालय, विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, ऊर्जा विभाग, योजना पर्षद, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार लोक सेवा आयोग, आपदा प्रबंधन विभाग, पिछडा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित निगम, बिहार राज्य चिकित्सा सेवा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड, परिवहन विभाग,भवन निर्माण विभाग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, सामान्य प्रशासन विभाग, जीविका आदि शामिल है। सात सितंबर से 10 सितंबर के बीच प्रेक्षकों को चरणवार सोन भवन स्थित आम्रपाली बैंक्वेट हॉल में ट्रेनिंग दी जा रही है। आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को प्रेक्षकों की सूची भेज दी है। हालांकि प्रेक्षक के पद पर जिन अधिकारियों की तैनाती हुई है, उन्हें किस जिले में जाना है। अभी इसकी सूची प्रशासन को नहीं मिली है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद प्रेक्षकों को जिलावार सूची भी जारी कर दी जाएगी। पटना जिले में 23 प्रखंडों में पंचायत चुनाव हो रहा है। सभी बीडीओ अपने अपने प्रखंड में निर्वाची अधिकारी बनाए गए हैं। पटना जिले के लिए चुनावी प्रेक्षकों की संख्या कितनी होगी इसकी सूची भी जल्द जारी होगी।