Bihar Panchayat Election 2021: जानिए कौन सी सीट ओबीसी के लिए आरक्षित
बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दो सितंबर से नामांकन होने लगे हैं। कुटुंबा प्रखंड के डुमरा पंचायत में मुखिया व सरपंच का पद पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए आरक्षित है...
बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दो सितंबर से नामांकन होने लगे हैं। कुटुंबा प्रखंड के डुमरा पंचायत में मुखिया व सरपंच का पद पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए आरक्षित है जबकि पंचायत समिति सदस्य अनुसूचित जाति महिला होगी। इस आशय की जानकारी विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने दी है।
14 वार्ड वाले इस पंचायत में ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी सदस्य की 7-7 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड) पद के लिए वार्ड नंबर 1 की सीट अनारक्षित अन्य के लिए, वार्ड नंबर 2 पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए, वार्ड नंबर 3 पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए, वार्ड नंबर 4 अनारक्षित महिला के लिए, वार्ड नंबर 5 अनारक्षित महिला के लिए, वार्ड नंबर 6 अनारक्षित अन्य के लिए, वार्ड नंबर 7 पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, वार्ड नंबर 8 अनारक्षित अन्य के लिए, वार्ड नंबर 9 अनारक्षित महिला के लिए, वार्ड नंबर 10 अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड नंबर 11 अनारक्षित अन्य के लिए, वार्ड नंबर 12 अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड नंबर 13 अनारक्षित महिला तथा वार्ड नंबर 14 अनारक्षित अन्य के लिए है। इसी तरह ग्राम कचहरी सदस्य (पंच) के लिए वार्ड नंबर 1 की सीट अनारक्षित महिला के लिए, वार्ड नंबर 2 अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड नंबर 3 अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड नंबर 4 अनारक्षित अन्य के लिए, वार्ड नंबर 5 अनारक्षित महिला के लिए, वार्ड नंबर 6 अनारक्षित अन्य के लिए, वार्ड नंबर 7 पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए, वार्ड नंबर 8 अनारक्षित अन्य के लिए, वार्ड नंबर 9 अनारक्षित महिला के लिए, वार्ड नंबर 10 पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, वार्ड नंबर 11 अनारक्षित अन्य के लिए, वार्ड नंबर 12 अनारक्षित अन्य के लिए, वार्ड संख्या 13 अनुसूचित जाति अन्य तथा वार्ड नंबर 14 भी अनुसूचित जाति अन्य के लिए है। चुनाव की अधिसुचना जारी होते ही पंचायत की राजनीति में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। हालांकि कुटुंबा प्रखंड में 10 से चरण में चुनाव है। इस लिहाज से नामांकन और वोटिंग में अभी महीनों विलंब है पर ग्रामीण चौपालों पर चुनावी चर्चा शुरू है।
महत्वपूर्ण पदों से अलग-थलग रहेंगे सामान्य वर्ग के लोग
डुमरा पंचायत की राजनीति में सभी महत्वपूर्ण पदों से सामान्य वर्ग के लोग अलग-थलग रहेंगे। पंचायत में मुखिया का पद पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए है। इसी तरह पंचायत समिति सदस्य का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए और सरपंच का पद भी पिछड़ा वर्ग करने के लिए आरक्षित है। ऐसी स्थिति में सामान्य कोटि के लोगों की इसमें कोई दखलंदाजी नहीं होगी। वे सिर्फ अपने समर्थित उम्मीदवारों की पैरवी कर सकते हैं। वार्ड सदस्य व पंच के कुल पदों में 8-8 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं। अर्थात सामान्य वर्ग के लोगों को अपनी राजनीति वार्ड स्तर पर ही करनी होगी।