Hindi Newsबिहार न्यूज़Painful Youth did not say anything mob killed him in child theft rumor in darbhanga bihar

दर्दनाकः युवक कुछ नहीं बोला, बच्चा चोर का शोर मचाकर मार डाला

पीपरा थाना क्षेत्र के चकनिया बंजरिया मुसहर टोली गांव में बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने एक युवक की दिनदहाड़े पीट-पीटकर जान ले ली। घटना शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे की है। हत्या के बाद शव को सड़क के...

gunateet हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 7 Sep 2019 12:50 PM
share Share
Follow Us on

पीपरा थाना क्षेत्र के चकनिया बंजरिया मुसहर टोली गांव में बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने एक युवक की दिनदहाड़े पीट-पीटकर जान ले ली। घटना शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे की है। हत्या के बाद शव को सड़क के किनारे सरेह में फेंक दिया गया। हालांकि, अब तक युवक की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस के अनुमान के अनुसार युवक की उम्र 23 वर्ष बतायी जा रही है।

मामले में चकिया डीएसपी शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि अफवाह में पड़कर भीड़ तंत्र का निर्णय सामाज व मानवता के लिये घातक है। थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। भीड़ तंत्र में शामिल लोगों को पुलिस चिह्नित कर गिरफ्तार करेगी। पीपरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि युवक के शरीर पर चोट के कई निशान पाये गये हैं।

थानाध्यक्ष के अनुसार, गांव में पहुंचे तो पता चला कि युवक के टोला में प्रवेश करते ही कुछ लोग उसे घेरने लगे। पूछताछ के दौरान जब वह कुछ नहीं बोला तो बच्चा चोर का शोर मचाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी गयी। इस दौरान लोगों ने उसकी बर्बरतापूर्ण पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद लोगों ने उसके शव को सरेह में फेंक दिया। पुलिस के अनुसार, उक्त युवक कुछ दिन पहले से ही अर्द्धविक्षिप्त स्थिति में गांव व बाजार के आसपास घूमता रहता था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें