Hindi Newsबिहार न्यूज़Painful Elderly man commits suicide by jumping under a moving bus in Gaya Bihar live video surface

दर्दनाकः गया में चलती बस के नीचे कूदकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, सामने आया लाइव वीडियो

बस के नजदीक पहुंचते ही वृद्ध खुद ही बस के पिछले चक्के के नीचे सिर रख दिया। बस ड्राइवर कुछ समझ पाता, इससे पहले चक्का सिर पर चढ़ गया था। तत्काल वृद्ध की मौत हो गई। मृतक लुंगी और गंजी में थे।।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, गयाSat, 29 June 2024 05:24 AM
share Share

बिहार के गया से एक सनसनीखेज खबर आई है। एक बुजुर्ग ने चलती के बस के नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली। शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को चलती बस के नीचे आकर वृद्ध ने अपनी जान दे दी। देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। मौके पर पहुंचकर डेल्हा थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल अस्पताल भेजा दिया है। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आ गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के नजदीक पहुंचते ही वृद्ध खुद ही बस के पिछले चक्के के नीचे सिर रख दिया। बस ड्राइवर कुछ समझ पाता, इससे पहले चक्का सिर पर चढ़ गया था। तत्काल वृद्ध की मौत हो गई। मृतक लुंगी और गंजी में है। डेल्हा थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान की कोशिश हो रही है। थानाध्यक्ष ने कहा पड़ताल में आत्महत्या की बात सामने आयी है। 

घटना देख लोग हुए विचलित

अज्ञात बुजुर्ग  को बस के नीचे अपना सिर डालते कई लोगों ने देखा। जिसने भी इस घटना को देखा वह विचलित हो गया। लोग चिल्लाकर उन्हें रोक रहे थे। लेकिन जबतक कोई कुछ कर पाता तबतक बुजुर्ग बस के पिछले चक्का के नीचे आ चुके थे और उनका सिर बुरी तरह से कुचल गया। घटना के समय डेल्हा ओवर ब्रिज के पास काफी भीड़ थी। सभी चर्चा करने लगे कि आखिर किस वजह से व्यक्ति ने ऐसा घातक कदम उठाया।
 
बस ड्राइवर की गलती नहीं

स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी विवाद को लेकर कहीं न कहीं वह टेंशन में होगा। इसी वजह से चलती बस के नीचे आकर उसने जान दे दी है। सामान्य परिस्थितियों में कोई ऐसा नहीं कर सकता।  घटना के संबंध में डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने शनिवार को बताया कि मृतक के शव की पहचान नहीं हो सकी है। वीडियो देखने से प्रतीत होता है कि बस चालक की कोई गलती नहीं है। वहीं मृतक की पहचान में पुलिस जुटी है।  शव की पहचान को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अपने सूत्रों से मृतक के परिजनों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है। डेड बॉडी को अभी सुरक्षित रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख