Hindi Newsबिहार न्यूज़Orchestra dancer made to dance in hotel then 6 people gangraped her four including manager arrested

ऑर्केस्ट्रा डांसर को होटल में ले जाकर नचवाया, फिर 6 लोगों ने किया गैंगरेप; मैनेजर समेत चार गिरफ्तार

पटना के होटल में ऑर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप का मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक होटल का मैनेजर भी है। डांसर को होटल रूम में नचवाकर उसके साथ 6 लोगों ने गैंगरेप किया था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 19 July 2024 07:05 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ गैंगरेप के मामले में होटल मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बायपास थाना पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। आरोपियों ने छठी कार्यक्रम के नाम पर बीते मंगलवार को ऑर्केस्ट्रा डांसर को बुलाया था। इसके बाद वे डांसर को होटल में ले गए। वहां डांस करवाने के बाद महिला डांसर के साथ 6 लोगों ने गैंगरेप किया। पुलिस अब घटना में प्रयुक्त कार की तलाश कर रही है। साथ ही होटल के कमरे से लेकर बैंक्वेट हॉल परिसर में लगे सीसीटीवी कमरों की जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंदन कुमार समेत महारानी कॉलोनी निवासी सोनू कुमार उर्फ छोटू, आलमगंज के तुलसीमंडी का गौरव कुमार, अगमकुआं के बड़ी पहाड़ी निवासी गणेश कुमार के रूप में हुई है। चंदन होटल का मैनेजर है। पुलिस का कहना है कि जांच में होटल के मैनेजर की संलिप्तता सामने आई है। डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया,होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने भी छानबीन की है। पुलिस तकनीकी अनुसंधान के जरिए घटना की जांच कर रही है। 

मालूम हो कि बुधवार की दोपहर बायपास थाना पहुंची पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि वह लाइव शो करती है। मंगलवार को एक छठी कार्यक्रम के नाम पर छोटू डीजे नाम का एक परिचित युवक कार से कार्यक्रम के लिए उसे एवं दो अन्य डांसर को लेकर तुलसीमंडी पहुंचा था। बहाने से वह तीनों को पहाड़ी स्थित एक होटल में ले गया। वहां अन्य युवक भी मौजूद थे। उन्होंने होटल के कमरे में तीनों से डांस करवाया। डांस करवा दो युवतियों को वापस भेज दिया गया। उसके बाद छोटू डीजे समेत आधा दर्जन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। शराब पीने को लेकर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की थी। डांसर की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर होटल में लगे सीसीटीबी का डीवीआर, पांच मोबाइल, पेन ड्राइव होटल का रजिस्टर जब्त किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें