Opposition Unity: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले नीतीश कुमार, बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद
विपक्षी एकता की मुहिम को सफल बनाने में जुटे नीतीश कुमार ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। जो उनके आवास पर चल रही है। इस बैठक में पार्टी नेता राहुल गांधी भी मौजूद हैं।
विपक्षी एकता को धार देने में जुटे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात खड़गे के आवास पर चल रही है। जिसमें नीतीश के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अलावा कैबिनेट मंत्री संजय झा भी मौजूद हैं। विपक्षी दलों की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत और सरकार गठन के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे से नीतीश कुमार की ये पहली मुलाकात है।
दिल्ली में केजरीवाल से मिले थे नीतीश
इससे पहले कल नीतीश कुमार ने और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। इस दौरान केंद्र सरकार के लाए गए अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री आवास पर दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव 2024 समेत कई सियासी मुद्दों पर चर्चा हुई थी। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली की सरकार को काम करने से रोका जा रहा है। ये हैरानी भरा है, भाजपा के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही थी। वहीं केजरीवाल ने कहा कि विपक्ष को एकजुट होकर केंद्र सरकार के इस तानाशाही अध्यादेश को संसद में हराना होगा। राज्यसभा में यह बिल पारित नहीं हुआ तो यह 2024 का सेमी फाइनल होगा और पूरे देश में बड़ा संदेश जाएगा
विपक्षी एकता के मिशन में जुटे नीतीश कुमार इससे पहले नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए बीते 2 महीनों से सियासी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होने एनसीपी चीफ शरद पवार और मातोश्री में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। और विपक्षी एकता की पहल को आगे बढ़ाने की मुहिम को शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने सराहा था। कुछ दिनों पहले ही नीतीश ने एक ही दिन में कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी और लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। विपक्षी एकता को मजबूत बनाने के लिए सहयोग मांगा था। रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से भी मिले थे। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भी नीतीश मिले थे। लेकिन उसे सिर्फ औपचारिक मुलाकात करा दिया गया था।