तेजस्वी के साथ उलटा खेला; RJD विधायक चेतन और नीलम नीतीश के साथ? शक्ति यादव के गंभीर आरोप
शिवहर के विधायक और बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और राजद के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने राजद का साथ छोड़ दिया है। तेजस्वी यादव के लिए इससे बड़ा झटका है।
बीजेपी के सहयोग से नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि अभी बड़ा खेल होना बाकी है। उनका इशारा था कि बहुमत साबित करने में नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन खेला करेगा क्योंकि विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी राजद के विधायक हैं। लेकिन फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले तेजस्वी के साथ बड़ा खेल हो गया है। उनके दो विधायक सत्ता पक्ष के खेमे में चले गए हैं।
जानकारी के मुताबिक शिवहर के विधायक और बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और राजद के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने राजद का साथ छोड़ दिया है। तेजस्वी यादव के लिए इससे बड़ा झटका माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि तेजस्वी ने मेहनत के साथ जो मैनेजमेंट किया था उसमें सेंध लग गई। अंतिम क्षणों में दोनों विधायक नीतीश के साथ खड़े हो गए। चेतन आनंद ने अचानक नाटकीय पलटबाजी की है।
हालांकि, नीलम देवी राजद के सभी आयोजन और तेजस्वी कैंप से लगातार दूरी बना कर रख रही थीं। चेतन आनंद तेजस्वी यादव के आवास पर विधायकों की बैठक में गए थे जहां उन्हें रोक लिया गया था। लेकिन नाटकीय ढंग से उनकी गुमशुदगी का केस होने के बाद पुलिस ने वहां से चेतन आनंद को निकाल लिया। खबर है कि पिता आनंद मोहन के साथ नीतीश कुमार से मिलने राजद विधायक चेतन आनंद सीएम आवास भी पहुंचे थे। उसके बाद यह तस्वीर सामने आई है।
इस मामले में आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने नीतीश कुमार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि राजद के दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी दोनों को सचेतक के कमरे में बैठाया गया है। सत्ता पक्ष के लोगों ने उन्हें डराकर तोड़ने का काम किया है। दोनों को धमकी दिलवाई गई है और उनके साथ क्या-क्या व्यवहार किया गया है यह आने वाले समय में पता चलेगा। आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि अब तक हॉर्स ट्रेडिंग की बात होती थी तो यह कौन सी ट्रेडिंग है। सरकार के लोगों को बताना चाहिए अंकगणित को प्राप्त करने के लिए शासन का इतना दुरुपयोग किया जा रहा है यह कहां से जायज है। अगर विधायकों को बस से गया ले जाकर कोई मीटिंग करता है तो ठीक, और हम विधायकों के साथ एक जगह बैठकर मीटिंग करते हैं तो गलत हो गया।
दरअसल चेतन आनंद को राजद ने शिवहर से टिकट देकर विधायक बनाया। लेकिन उनके बाहुबली पिता आनंद मोहन को जेल से रिहा करने में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका रही। इसके लिए सरकार ने जेल मैनुअल कानून में बदलाव कर दिया। उसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आनंद मोहन को रिहा कर दिया गया। पिछले दिनों आनंद मोहन ने लालू यादव से मिलने का कई प्रयास किया लेकिन समय नहीं दिया। जबकि नीतीश कुमार से उनके बेहतर तालुकात रहे। मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार उनके घर भी गए।
इधर नीलम देवी के पति अनंत सिंह भी बाहुबली नेता हैं। फिलहाल जेल में हैं। इसी वजह से आरजेडी ने उनकी पत्नी को टिकट दिया। अनंत सिंह पर कई बड़े और गंभीर केस दर्ज हैं। अनंत सिंह कहते रहे हैं कि ललन सिंह ने उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई। सत्ता पक्ष के साथ रहना उनकी मजबूरी है, ऐसा कहा जा रहा है।