Hindi Newsबिहार न्यूज़Only 20 days of application will be given to kanya utthans money

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव: आवेदन के 20 दिन में ही ‘कन्या उत्थान’ की मिलेगी राशि

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि के लिए स्नातक पास छात्राओं को कॉलेज, विवि या विभाग की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पहल की है। जल्द ही ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया को समाप्त कर...

पटना | चंदन द्विवेदी Fri, 21 June 2019 12:04 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि के लिए स्नातक पास छात्राओं को कॉलेज, विवि या विभाग की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पहल की है। जल्द ही ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया को समाप्त कर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। छात्राएं एप से आवेदन कर सकती हैं। अव्वल तो यह कि आवेदन के 20 दिनों के भीतर  राशि का भुगतान हो जाएगा। 

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में इसे लागू करने की तैयारी है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा 25 हजार रुपये 25 अप्रैल 2018 के बाद स्नातक पास छात्राओं को दी जानी है। पटना विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल मनोज मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद छात्राओं को आवेदन का प्रिंट आउट लेकर कॉलेज में जमा करना होगा। 

शिक्षा विभाग ने दिया था निर्देश 
शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों कुलपतियों के साथ बैठक की थी। इसमें आवेदन की प्रक्रिया पर चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट पर लिंक से आवेदन कर सकती हैं। कॉलेज द्वारा आवेदन को प्रमाणित कर के तीन दिन के भीतर इसे विवि में भेजने की अनिवार्यता होगी। 

विवि में तीन स्तरों पर जांच, सिर्फ तीन दिन का समय लेंगे अधिकारी
विवि में तीन स्तरों पर इसे प्रक्रिया में लाया जाएगा। पहले स्तर पर मेकर होंगे जो आवेदन को सही फॉर्मेट में लाएंगे। इसके बाद चेकर के लिए  अनिवार्यता होगी कि इसको तीन दिनों के भीतर जांचकर अग्रसारित करें। चेकर का यूजर आईडी उपकुलसचिव के पास होगा। इन सबके बाद कुलसचिव भी तीन दिनों में इस आवेदन को अंतिम रूप से अप्रूवल देंगे। तीनों अधिकारियों को तीन-तीन दिन का समय दिया गया है। आवेदन के कुल 15 दिनों के भीतर इसे अंतिम रूप से सबमिट कर दिया जाएगा। बैंक व अन्य जगहों से प्रक्रिया के अनुपालन के लिए पांच दिन का समय दिया गया है। कुल मिलाकार 20 दिनों में राशि छात्राओं के खाते में चली जाएगी। 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए जल्द ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। जो छात्राएं पहले आवेदन कर चुकी हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन की जरूरत नहीं है। इसके लिए एमकेयूवाई नाम से एक एप भी लान्च किया जाना है। इस पहल से छात्राओं को आवेदन के 20 दिनों में योजना की राशि मिल सकेगी। 
 - कर्नल मनोज मिश्रा, कुलसचिव, पटना विवि

अगला लेखऐप पर पढ़ें