Hindi Newsबिहार न्यूज़One Youth Arrested For Spreading Rumors On Coronavirus In Social Media In Sheohar District Of Bihar

बिहार: सोशल मीडिया में कोरोना पर अफवाह फैलाने वाला युवक गिरफ्तार

फेसबुक पर कोरोनावायरस महामारी के संबंध में गलत पोस्ट कर अफवाह फैलाने के आरोप में बुधवार को बिहार के शिवहर जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। शिवहर के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि...

Abhishek Tiwari आईएएनएस, शिवहरWed, 1 April 2020 07:58 PM
share Share

फेसबुक पर कोरोनावायरस महामारी के संबंध में गलत पोस्ट कर अफवाह फैलाने के आरोप में बुधवार को बिहार के शिवहर जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। शिवहर के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिवहर पुलिस के संज्ञान में आया कि शिवहर थाना के मोहम्मद इबरान, वार्ड नंं. 10 के द्वारा देश में फैले कोरोना महामारी के संबंध में फेसबुक के माध्यम से गलत कमेंट और पोस्ट कर लोगों को आतंकित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में शिवहर थाना में मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तरा कर लिया। उन्होंने कहा कि जब देश में राष्ट्रीय आपदा का प्रावधान लागू है और सोशल मीडिया पर भ्रामक, मिथ्या एवं घृणा फैलाने वाली सूचना का प्रचार-प्रसार पर रोक के बाद भी इस तरह का युवक ने काम किया।  हार में अपने तरह की यह पहली गिरफ्तारी है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बिहार में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित 23 लोगों की पहचान कर ली गई है। सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें