Hindi Newsबिहार न्यूज़One dead in quarantine of Patori hospital 19 isolates with family

पटोरी अस्पताल के क्वारंटाइन में एक की मौत, परिवार संग 19 आइसोलेट

अनुमंडलीय अस्पताल, पटोरी के क्वारंटाइन सेंटर में शुक्रवार को मोहिउद्दीननगर के एक युवक की मौत हो गई। उसे बीमार हालत में 28 मार्च को अनुमंडलीय अस्पताल, पटोरी के क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया था।...

Abhishek Kumar शाहपुर पटोरी मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर)| हिन्दुस्तान टीम, Sat, 4 April 2020 10:43 AM
share Share

अनुमंडलीय अस्पताल, पटोरी के क्वारंटाइन सेंटर में शुक्रवार को मोहिउद्दीननगर के एक युवक की मौत हो गई। उसे बीमार हालत में 28 मार्च को अनुमंडलीय अस्पताल, पटोरी के क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया था। अनुमंडलीय अस्पताल, पटोरी के उपाधीक्षक डॉ. अमिताभ रंजन ने बताया कि युवक टीबी का रोगी था और उसे गंभीर रूप से बीमार हालत में पटोरी लाया गया था। कोरोना का संदिग्ध मरीज मानकर उसका इलाज किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मृतक में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा था।
मची अफरातफरी : अनुमंडलीय अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में युवक की मौत की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। क्वारंटाइन सेंटर व अस्पताल परिसर को पुलिस के जवानों, प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मियों ने चारों ओर से घेरकर सुरक्षित कर दिया है, ताकि कोई भी लोग उधर नहीं जा सकें। मामले में पटोरी के एसडीओ ने बताया कि जिला मुख्यालय से शववाहन मंगाकर शव को जांच के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मामले पर कुछ विशेष कहा जा सकता है। युवक के घर पर मोहिउद्दीननगर बीडीओ व थानाध्यक्ष को भेजकर परिजनों को आइसोलेट कराया गया है।
14 मार्च को आया था दिल्ली से : पारिवारिक सदस्यों के अनुसार युवक दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करता था। वह वर्तमान में टीबी का मरीज था। 14 मार्च को वह बीमार अवस्था में ही दिल्ली से अपने घर आया था। तबीयत अधिक खराब हो जाने के बाद उसे पीएचसी मोहिउद्दीननगर ले जाया गया और बाद में 28 मार्च को परिवार के सदस्यों ने चिकित्सा के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया, जहां अस्पताल की टीम ने उसे क्वारंटाइन कर दिया। क्वारंटाइन सेंटर में ही शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
कोट...
जांच रिपोर्ट आने तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा। युवक की पत्नी, बेटा, मां व परिवार के अन्य सदस्यों समेत पड़ोस के 19 लोगों को लाकर अनुमंडलीय अस्पताल, पटोरी में आइसोलेट किया गया है।
-मो. शफीक, एसडीओ, पटोरी ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें