Hindi Newsबिहार न्यूज़One child was killed another will be born crazy father murdered his two year old son

एक बच्चे को मार दिया, दूसरा पैदा हो जाएगा; सनकी पिता ने दो साल के मासूम को मौत के घाट उतारा

पटना के मसौढ़ी में एक सनकी पिता ने अपने दो साल के मासूम को मौत के घाट उतार दिया। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। हत्या के बाद उसने कहा कि एक को मार दिया, दूसरा पैदा हो जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 27 June 2024 12:37 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पटना जिले से एक पिता द्वारा अपने दो साल के मासूम बच्चे की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मसौढ़ी के रहने वाले सनकी पिता ने दो साल के मासूम ईशान की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को मसौढ़ी नगर मुख्यालय के डाकबंगला परिसर स्थित खंडहरनुमा भवन में फेंक दिया। पुलिस ने बुधवार को शव बरामद कर लिया। हत्या के बाद घर लौटने पर जब आरोपी से उसकी पत्नी बेटे के बारे में पूछा तो कहा कि एक को मार दिया है, दूसरा पैदा हो जाएगा। बता दें कि आरोपी गुलजार की पत्नी नाजिया खातून गर्भवती है।

नाजिया के बयान पर पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कर मृतक बच्चे के पिता गुलजार उर्फ रहबर को गिरफ्तार कर लिया। परिजन ने आरोपी की जमकर पिटाई भी की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एसडीपीओ नभ वैभव ने बताया कि 24 जून को बच्चे के साथ पति-पत्नी सरकारी अस्पताल गए थे। वहीं से सनकी पिता, मां की गोद से बच्चे को छीनकर भाग गया था। खोजबीन करते हुए परिजन ने 25 जून को मसौढ़ी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।

पत्नी पर शक करता था गुलजार
आरोपी गुलजार दुल्हिन बाजार के जिगरा गांव निवासी नसीम का पुत्र है। उसकी शादी मसौढ़ी के भखरा निवासी नाजिया खातून के साथ हुई थी। दंपती मसौढ़ी के रहमतगंज में किराये के मकान में रहते थे। गुलजार अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। उस पर गलत आचरण का आरोप लगाकर आए दिन झगड़ा करता था। पत्नी फिलहाल गर्भवती है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी बच्चे को लेकर भागने के बाद एक दिन इधर-उधर घूमते रहा। बाद में उसकी हत्या कर शव को खंडहरनुमा भवन में लाकर फेंक दिया।

पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण का खुलासा होगा। वहीं, अनुसंधान में मदद के लिए मसौढ़ी पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉयड बुलाकर सबूत इकठ्ठा किए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें