डेढ़ साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी की जमकर पिटाई, फांसी की सजा मांग रहे लोग
बिहार के बांका में 45 साल के शख्स ने डेढ़ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर इंसानियत को तार-तार कर दिया। आरोपी को जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है। ग्रामीण फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं।
बांका के कुरावा थाने से इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 45 साल के अधेड़ ने गांव की 18 माह की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जब बच्ची जोर-जोर से चिल्लाई तो घरवालों ने दौड़कर बच्ची को बचाया। बाद में आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। गांव वाले आरोपी को फांसी दिलाने के मांग कर रहे हैं।
गांव वालों ने बताया कि पीड़ित बच्ची अपने घर के ही समीप एक सामुदायिक भवन के पास खेल रही थी। इसी बीच आरोपी ने उसे अकेला पाकर सामुदायिक भवन में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। अपने साथ गलत होता देख जब बच्ची चिल्लाने लगी तो उसकी दादी और मां आवाज सुनकर दौड़ी और शोरगुल मचाया। इसके बाद गांव वाले वहां पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी बच्ची को वहीं छोड़कर भाग चुका था।
ग्रामीणों ने आरोपी का पीछा किया और पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गए। वहां आरोपी को पकड़ कर ग्रामीणों ने सबसे पहले उसकी जमकर धुनाई की और फिर इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी। 18 माह की बच्ची के साथ इस तरह की घटना होने की खबर पुलिस भी हैरान हो गई। बंधुआ कुरावा थानाध्यक्ष मंटू कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस बीच ग्रामीणों के बीच गुस्सा फैल चुका था। उग्र हो चुके ग्रामीणों ने आरोपी को फांसी देने की मांग शुरू कर दी। साथ ही बच्ची को पुलिस अपने साथ ले गई। सदर अस्पताल बच्ची का इलाज करवाया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम पीड़ित परिवार से मिली। उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वो हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं और जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही।
बौसी पुलिस अनुमंडल की एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बच्ची का मेडिकल जांच कराया जाएगा। साथ ही इस मामले की जांच को लेकर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।