Hindi Newsबिहार न्यूज़Odisha Train Accident Raja of Begusarai dies in Balasore accident Sujit missing Both went to Bangalore

Odisha Train Accident: बालासोर हादसे में बेगूसराय के राजा की मौत, सुजीत लापता; बेंगलुरु के लिए चले थे दोनों

परिजनों ने बताया कि विगत गुरुवार को ही राजा अपने ग्रामीण गरीब चौधरी के पुत्र सुजीत चौधरी के साथ निकला। जमालपुर के रास्ते हावड़ा शुक्रवार की सुबह पहुंचा था। वहां से दोनों युवक बैंगलुरु जा रहे थे।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, बेगूसरायTue, 6 June 2023 06:28 PM
share Share
Follow Us on

उड़ीसा के बालासोर में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे में बेगूसराय बलिया के एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। उसकी पहचान दियारा क्षेत्र के ताजपुर निवासी रामप्रवेश यादव के 21 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है।  युवक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद भुवनेश्वर ऐम्स अस्पताल प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को सौंप दिया गया है। परिजन उसके शव को साथ लेकर एंबुलेंस से घर की ओर निकल पड़े हैं। बेटे के शव के इंतजार में परिवार के अन्य सदस्यों का हाल बुरा है।

परिजनों ने बताया कि विगत गुरुवार को ही राजा अपने ग्रामीण गरीब चौधरी के पुत्र सुजीत चौधरी के साथ निकला। जमालपुर के रास्ते हावड़ा शुक्रवार की सुबह पहुंचा था। वहां से दोनों युवक कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर बैंगलुरु जा रहा था। ओडिशा के बालासोर के समीप ही भीषण रेल हादसा हो जाने के कारण राजा की मौत हो चुकी थी। 

रेल हादसे की जानकारी मिलते ही जब परिजन उसकी खोज में ओडिशा की ओर निकल पड़े। तो काफी खोजबीन के बाद राजा का शव भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में मिला। शव की पहचान करने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उसके शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। परिजन शव लेकर घर लौट रहे हैं। फोन से इसकी सूचना गांव में दे दी गयी है। 


 राजा के साथ बेंगलुरु के लिए चला उसका साथी सुजीत चौधरी का अभी तक अता पता नहीं चल सका है। जिसकी खोजबीन भी परिजनों द्वारा बालासोर, कटक एवं भुवनेश्वर में की जा रही है। सुजीत जिंदा है या मर गया, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। गांव में उसके परिजन बेहाल हैं। उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है।

बताते चलें कि दो जून को ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 288 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बिहार से मरने वालों की संख्या 37 बताई जा रही है। अभी भी 25 यात्री लापता हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी सूची जारी की है। इस भीषण रेल हादसे में 11 सौ से ज्यादा लोग घायल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर में ग्राउंड जीरो पर जाकर हादसे का जायजा लिया और घायलों से मुलाकात की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें