Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Now paper leaked in NCC headquarters took action BPSC constable recruitment questions went viral earlier

अब एनसीसी में पेपर लीक, हेडक्वार्टर ने लिया ऐक्शन; बीपीएससी, सिपाही भर्ती के प्रश्न पहले हुए थे वायरल

यह दूसरा मौका जब एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट लिखित परीक्षा का पर्चा लीक हुआ है। इससे पहले अप्रैल 2022 में पेपर लीक हुआ था। परीक्षा होने बाद आननफानन में उसे रद्द किया गया था। इस बार मुख्यालय सख्त है।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 19 Feb 2024 04:15 AM
share Share

बिहार में आयोजित एनसीसी की ‘सी’ सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा को निदेशालय ने रविवार को रद्द कर दिया। शनिवार देर रात परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। लिखित परीक्षा के लिए अगली तिथि निदेशालय फिर से जारी करेगा। वहीं, एनसीसी मुख्यालय के अधिकारियों ने पेपर लीक मामले की जांच शुरू कर दी है। बीपीएसी और सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला जांच एजेंसियां अभी सौल्व नहीं कर पाई है। बिहार के चेहरे पर नया दाग सामने आ गया है।

बताया गया कि दिल्ली से ही पर्चा लीक होने की बात सामने आई है। स्थानीय स्तर पर भी इसकी जांच की जा रही है। मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर के कमांडेंट ब्रिगेडियर नीलमणि (एसएम व वीएसएम) ने परीक्षा के रद्द होने की पुष्टि की। किसी दूसरे राज्य में पर्चा लीक हुआ था। इस कारण तत्काल लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई। जल्द परीक्षा की नई तिथि जारी की जाएगी। इस दौरान सात एनसीसी बटालियन के सीनियर कैडेटों की सिर्फ प्रैक्टिकल परीक्षा ली गई।

अप्रैल 2022 में भी हुआ था पेपर लीक : यह दूसरा मौका जब एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट लिखित परीक्षा का पर्चा लीक हुआ है। इससे पहले अप्रैल 2022 में पेपर लीक हुआ था। परीक्षा होने बाद आननफानन में उसे रद्द किया गया था। इसको लेकर 02 बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के तत्कालीन सीओ कर्नल अनिल कुमार सिंह ने विवि थाने में प्राथमिकी कराई थी। इसकी जांच पुलिस के स्तर से जारी है। एनसीसी की ओर से भागलपुर ग्रुप क्वार्टर इसकी जांच कर रही है। चक्कर मैदान स्थित एनसीसी अफसर मेस में रविवार सुबह लिखित परीक्षा के लिए पहुंचे कैडेटों की सिर्फ प्रैक्टिकल परीक्षा हुई। इसमें मुजफ्फरपुर एनसीसी हेडक्वार्टर के अधीन सात बटालियन के 739 कैडेट शामिल हुए। 135 कैडेट अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए 874 कैडेटों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था। इस दौरान मुजफ्फरपुर ग्रुप हेडक्वार्टर के डिप्टी सीओ कर्नल सीएस मेहरा, ट्रेनिंग अफसर कर्नल गजबीर सिंह, कर्नल नबी अहमद, कर्नल आरआरएस सिंह, कर्नल एके सिंह, कर्नल पीके सिंह, कर्नल केके मिश्रा, कर्नल कौस्तव चट्टोपाध्याय मौजूद थे।

परीक्षा के लिए आए प्रश्न पत्र को जलाया गया

सी सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर लाए गए प्रश्न पत्र को एनसीसी निदेशालय के वरीय सैन्य अधिकारियों के निर्देश पर जला दिया गया। मालूम हो कि लिखित परीक्षा के लिए मुख्यालय से प्रश्न पत्र लाया गया था। परीक्षा केंद्र पर उसे तीन कैडेटों की उपस्थिति में खोलने का प्रावधान है। यह प्रक्रिया किया गया, लेकिन प्रश्न को आग लगाकर जला दिया गया। सूत्रों की माने तो दिल्ली और यूपी के बनारस से लिखित प्रश्न पत्र लीक हुआ है। वर्ष 2022 के बाद सी सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा के लिए अब सेंट्रलाइज प्रश्न पत्र सेंटर को भेजा जाता है।

कैडेट प्रैक्टिकल परीक्षा में हुए शामिल

 02 बिहार बटालियन मुजफ्फरपुर: 131

 07 बिहार बटालियन छपरा : 125

 08 बिहार बटालियन दरभंगा:131

12 बिहार बटालियन समस्तीपुर: 104

 25 बिहार बटालियन मोतिहारी : 72

 32 बिहार बटालियन मुजफ्फरपुर: 98

 34 बिहार बटालियन मधुबनी से 78 कैडेट परीक्षा में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें