Hindi Newsबिहार न्यूज़Notorious Barun kumar of Khagadia arrested by STF from Muzaffarpur Bihar

खगड़िया के कुख्यात बरुण को एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर से किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने कुख्यात बरुण कुमार को गिरफ्तार किया है। बुधवार को उसे मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार करने के बाद खगड़िया पुलिस को सौंप दिया गया है। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। खगड़िया में ही उसे...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Wed, 24 June 2020 08:46 PM
share Share
Follow Us on

एसटीएफ ने कुख्यात बरुण कुमार को गिरफ्तार किया है। बुधवार को उसे मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार करने के बाद खगड़िया पुलिस को सौंप दिया गया है। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। खगड़िया में ही उसे गैंगवार में रामानंद यादव की हत्या कर दी थी इसके बाद मुजफ्फरपुर में छुपा हुआ था।

गिरफ्त में आया वरुण खगड़िया के अलौली का रहनेवाला है। खगड़िया का आतंक कह जानेवाले रामानंद यादव की उसने गैंगवार में हत्या कर दी थी। यह खगड़िया और आसपास के इलाके के लिए बड़ी घटना थी। रामानंद यादव गिरोह के बदले की कार्रवाई की आशंका में वह अलौली छोड़कर मुजफ्फरपुर आ गया था। इसी बीच एसटीएफ को उसके ठिकाने की जानकारी मिल गई। 

एसटीएफ ने बुधवार को मुजफ्फरपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया। वरुण के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले हैं। उसके बढ़ते आतंक को देखते हुए बिहार पुलिस ने गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें