नीतीश नए शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, पटना के गांधी मैदान में आज बड़ा आयोजन
पटना के गांधी मैदान में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार दोपहर बाद नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे।
बिहार में बीपीएससी से चयनित एक लाख 20 हजार 336 नए शिक्षकों को गुरुवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इनमें से 25 हजार शिक्षक पटना के गांधी मैदान आएंगे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। वहीं, अन्य को उनके जिले में ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारी पूरी कर ली है। अपॉइंटमेंट लेटर मिलने के बाद 4 नवंबर से शिक्षकों की ट्रेनिंग शुरू होगी।
जानकारी के मुताबिक राज्य के 27 जिलों से लगभग 25 हजार शिक्षक 602 बसों से पटना के गांधी मैदान पहुंचेंगे। शिक्षकों को निर्देश है कि अपराह्न दो बजे तक गांधी मैदान में अपनी जगह पर बैठ जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ठीक 3 बजे गांधी मैदान पहुंचेंगे। तीन प्रमंडलों भागलपुर, पूर्णिया और सहरसा के अंतर्गत आने वाले जिलों के शिक्षक पटना के गांधी मैदान नहीं आएंगे। इन 11 जिलों के सभी शिक्षकों को उनके जिले में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। वहीं, पटना, नालंदा और वैशाली जिले के सभी सफल शिक्षक पटना पहुंचेंगे। शेष जिलों के चिह्नित शिक्षकों को बसों से लाया जाएगा। नियुक्ति पत्र देने के बाद चार से चरणवार नए शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।
यहां के शिक्षक गांधी मैदान आएंगे
पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सारण, गोपालगंज और सीवान।
छह प्रमंडलों के शिक्षक 602 बसों से आएंगे
पटना 184 बसों से 8500 शिक्षक, मगध 69 बसों से 2700, मुंगेर 54 बसों से 1900, दरभंगा 88 बसों से 3500, तिरहुत 151 बसों से 6000 तथा सारण प्रमंडल के 57 बसों से 2400 शिक्षक आएंगे गांधी मैदान।