नीतीश-लालू की सवर्णों को साधने की तैयारी, कांग्रेस से राजपूत-ब्राह्मण चेहरे बन सकते हैं मंत्री
देशभर के विपक्षी दलों की अगले महीने शिमला में दूसरी बैठक होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि शिमला बैठक के बाद ही बिहार में कैबिनेट विस्तार होगा। कांग्रेस से दो और मंत्री बनाए जा सकते हैं।
बिहार में जल्द ही नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने की संभावना है। कांग्रेस से दो नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। बीते 23 जून को पटना में हुई विपक्षी एकता बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बातचीत भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को जल्द ही कैबिनेट विस्तार का भरोसा दिया है। बताया जा रहा है कि लालू और नीतीश ने कांग्रेस से सवर्ण चेहरों का नाम आगे बढ़ाने के लिए कहा है। कांग्रेस से दो राजपूत और ब्राह्मण चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। महागठबंधन सरकार की मौजूदा कैबिनेट में ओबीसी, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग का प्रतिनिधित्व ठीक-ठाक है। ऐसे में दो सवर्ण नेताओं को कैबिनेट में लाया जा सकता है।
इंडियन एक्सप्रेस ने आरजेडी सूत्रों के हवाले से बताया कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए नीतीश कुमार एवं लालू यादव सवर्णों को साधने की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कांग्रेस से एक राजपूत और एक ब्राह्मण विधायक का नाम आगे बढ़ाने के लिए कहा है। इससे बीजेपी के कोर वोटबैंक में चोट पहुंचाने का मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने दो विधायकों के नाम तय कर लिए हैं। जल्द ही इस पर सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव विचार करेंगे।
कांग्रेस दो और मंत्री बनाने पर बढ़ा रही दबाव
बिहार महागठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी लंबे समय से दो और मंत्री बनाने की मांग कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता कई महीनों से आरजेडी और सीएम नीतीश के सामने यह मांग उठा चुके हैं। नीतीश कैबिनेट में अभी 29 मंत्री हैं, जिनमें से कांग्रेस के दो आफाक आलाम और मुरारी प्रसाद गौतम शामिल हैं। कांग्रेस के राज्य में 19 विधायक हैं, इस आधार पर पार्टी दो और मंत्री पद मांग रही है।
शिमला बैठक के बाद होगा कैबिनेट विस्तार!
देशभर के विपक्षी दलों की अगले महीने शिमला में दूसरी बैठक होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि शिमला बैठक के बाद ही बिहार में कैबिनेट विस्तार होगा। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अभी निजी दौरे पर दिल्ली गए हैं। उनके अपने परिवार के साथ विदेश जाने की भी योजना है। उनके लौटने के बाद विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो जाएगा और शिमला में विपक्षी दलों की बैठक भी होगी। ऐसे में जुलाई महीने के अंत में या अगस्त में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।