Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish government released bihar constable recruitment calendar Exam on 1st 7th and 15th October 529 exam centers in 37 districts

सिपाही भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी, इस दिन होगा एग्जाम; 21,391 पदों के लिए 18 लाख आवेदक

राज्य सरकार के निर्देश पर 21 हजार 391 पदों पर सिपाही बहाली को लेकर परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। परीक्षा एक, सात शनिवार और 15 अक्टूबर को दो-दो पालियों में होगी।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाMon, 11 Sep 2023 10:17 PM
share Share

राज्य सरकार के निर्देश पर 21 हजार 391 पदों पर सिपाही बहाली को लेकर परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। परीक्षा एक, सात शनिवार और 15 अक्टूबर को दो-दो पालियों में होगी। गया छोड़ कर अन्य सभी 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले सुबह आठ बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। इसमें परीक्षार्थियों को दोपहर एक बजे केंद्र पर पहुंचना होगा। 

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने सभी डीएम को सभी 529 केंद्रों पर जैमर लगाने तथा परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक हाजिरी व फोटोग्राफी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। परीक्षार्थियों की अंगुलियों के निशान व फोटो रिकॉर्ड किए जाएंगे ताकि अगले चरण की परीक्षा में उसका मिलान हो सके। 12 सितंबर से चयन पर्षद की वेबसाइट से ई प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें ही परीक्षा केंद्र की जानकारी मिलेगी।   

ओएमआर शीट पर ली जाएगी परीक्षा 
पर्षद के अनुसार लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को उनके क्रमांक के अनुसार शीट मिलेगी। वेबसाइट पर सैंपल भी उपलब्ध कराए गए हैं। अभ्यर्थियों को इस पर अभ्यास की सलाह दी गयी है ताकि उत्तर पुस्तिका भरने में त्रुटि न हो और सही से मूल्यांकन हो सके। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें