Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish government in action as Lok Sabha elections over big preparations on Ayushman Yojana

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एक्शन में नीतीश सरकार, आयुष्मान योजना पर बड़ी तैयारी, 1 करोड़ का टारगेट

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक माह में एक करोड़ लाभुक पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।मंत्री ने अस्पतालों में दवा आपूर्ति का निर्देश दिया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSat, 8 June 2024 06:11 AM
share Share

लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता को लेकर सरकार के काम धीमे पड़ गए थे। चुनाव खत्म होते ही उनमें तेजी आ गई है। बिहार में एक माह में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले एक माह में एक करोड़ लाभुक पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा में मंत्री ने अस्पतालों में समय पर दवा आपूर्ति का निर्देश भी दिया।

सरकारी अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति एवं वितरण की समीक्षा के क्रम में मंत्री ने आवश्यक औषधि सूची (ईडीएल) की सभी औषधियों का दर अनुबंध 31 जुलाई तक पूरा करने के लिए कहा। आवश्यक औषधि सूची की 80 दवाओं का दर अनुबंध कई बार निविदा प्रकाशित करने के बाद भी उपलब्ध नहीं हो सका। ऐसे में आवश्यक औषधि सूची टेक्निकल कोर कमेटी को इन औषधियों के उपयोग एवं खपत आदि की समीक्षा कर इन्हें सूची में समाहित करने या विलोपित करने का निर्देश निदेशक प्रमुख (नर्सिंग) स्वास्थ्य सेवाएं को दी गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव संजय कुमार सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, बीएमआईसीएल के एमडी धर्मेद्र सिंह, विशेष सचिव शशांक शेखर, आयुष समिति के कार्यपालक निदेशक अनिल कुमार, अपर सचिव शैलेश कुमार, मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह, ओएसडी रेणु कमारी और प्रशासी पदाधिकारी राजेश कुमार मौजूद थे।

अस्पतालों में सभी दवा उपलब्ध कराने का निर्देश

मंत्री ने सभी अस्पतालों में आवश्यक औषधि सूची की सभी दवाओं की निरंतर उपलब्धता बढ़ाने और अस्पताल में आने वाले मरीजों को लिखी जाने वाली सभी दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य संस्थानों में दवाओं की अपूर्ति बेहतर करने के लिए नियमित अनुश्रवण किया जाता है। इस मामले में बिहार देश में तृतीय स्थान पर है। मंत्री ने राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारी से कहा कि इसे पहले स्थान पर लाना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें