नए साल पर नीतीश का पहला जनता दरबार, फरियादी बोला- निष्क्रिय है पुलिस; CM ने तुरंत लगवाया प्रमुख सचिव को फोन
नए साल के दूसरे दिन आज सोमवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार लगा। कड़कड़ाती ठंड में कम तादाद में फरियादी पहुंचे।ज्यादातर शिकायतें गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़ी थीं।
नए साल के दूसरे दिन आज सोमवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार लगा। कड़कड़ाती ठंड में कम तादाद में फरियादी पहुंचे। नीतीश कुमार ने एक-एक कर फरियादियों की शिकायत सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। नीतीश कुमार के जनता दरबार में ज्यादातर शिकायतें जमीन कब्जाने और अपराध से जुड़ी रही।
जनता दरबार में सारण से पहुंचे एक शख्स ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। जिसके बाद नीतीश कुमार ने तुरंत प्रमुख सचिव गृह को फोन मिलवाकर तुरंत समस्या के निवारण का आदेश दिया। दरअसल पीड़िता का कहना है कि उसकी बेटी की शादी के 15 दिन बाद ही ससुराल पक्ष ने हत्या कर दी। और अब तक इस मामले में सिर्फ एक आरोपी ही गिरफ्तार हुआ है। बाकी अब तक फरार है।
मुख्यमंत्री आज गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कारा विभाग, मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई कर रहे हैं। ठंड के चलते इस बार फरियादियों की काफी कम संख्या देखने को मिली।