नीतीश कुमार के मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग संभालने के बाद क्या कहा? जानें
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा है कि नल- जल समेत पंचायती राज विभाग की तमाम योजनाओं और कार्यों की समीक्षा वह छठ पूजा बाद करेंगी। बुधवार को उन्होंने पंचायती राज विभाग में पदभार ग्रहण किया। विभाग के...
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा है कि नल- जल समेत पंचायती राज विभाग की तमाम योजनाओं और कार्यों की समीक्षा वह छठ पूजा बाद करेंगी। बुधवार को उन्होंने पंचायती राज विभाग में पदभार ग्रहण किया। विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं की ताजा स्थिति पर रिपोर्ट तैयार कराएं। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि गांवों और ग्रामीणों के विकास में पंचायती राज विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुझे खुशी है कि इस विभाग के माध्यम से लोगों की सेवा करने का अवसर उन्हें मिला है। योजनाओं की समीक्षा में कोई कमी पायी गयी तो उसे तत्काल दूर कराया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि एक महिला को विभाग का मंत्री बनाया गया है। मां और बहन जिस तरह अपने परिवार की सेवा करती है, उसी तरह लोगों की सेवा विभाग के माध्यम से सुनिश्चत करनी है। इसके लिए हम सभी दिन-रात मेहनत करेंगे और विभाग की योजनाओं का सौ फीसदी लाभ लोगों तक पहुंचे, यह सुनिश्चत करेंगे। मिलजुल कर बिहार का विकास करेंगे।
जमीन संबंधी काम के लिए नहीं काटना होगा चक्कर : रामसूरत
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नए मंत्री रामसूरत कुमार ने कहा कि बिहार की जनता को अब जमीन संबंधी काम के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ऑनलाइन व्यवस्था को और चुस्त किया जाएगा। मंत्री ने बुधवार को विभाग में कार्यभार संभालने के बाद यह बातें कही। मंत्री ने कहा कि सर्वे का काम तेज होगा और चकबंदी भी जल्द होगी। ऑनलाइन म्यूटेशन और एलपीसी देने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसे और गति प्रदान की जाएगी। इन सब कार्यों के लिए अब किसी भी व्यक्ति को कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मंत्री ने कहा कि वह पहली बार मंत्री बने हैं और उनकी प्राथमिकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं को जमीन पर उतारना होगी। ऑनलाइन म्यूटेशन और एलपीसी लेने में अभी जो त्रुटियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा। रसीद में जो त्रुटि रह गई है उसे जल्द ही सुधारा जाएगा।
खेती को दिए जाएंगे अधिक से अधिक बिजली कनेक्शन : बिजेंद्र
ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। देश में सबसे अधिक समय तक ऊर्जा विभाग की जिम्मेवारी संभाल चुके मंत्री का कार्यालय में ऊर्जा सचिव संजीव हंस, नॉर्थ बिहार पावर कंपनी के एमडी संदीप पुडकलकट्टी, साउथ बिहार पावर कंपनी के एमडी संजीवन सिन्हा, ब्रेडा एमडी आलोक कुमार ने स्वागत किया।
विभागीय प्राथमिकताओं पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हर खेत को पानी पहुंचाने की योजना अति महत्वाकांक्षी है। इसके लिए अलग से डेडिकेटेड फीडर लगाए जा रहे हैं। अब तक एक लाख 95 हजार किसानों को कनेक्शन दिया जा चुका है। अधिक से अधिक किसानों को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे, ताकि किसान सस्ती बिजली से सिंचाई कर सकें। प्री-पेड मीटर लगाए जा रहे हैं। शहरी इलाकों में अधिक बिजली खपत होती है। इसलिए शहरी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर मीटर लगाए जाएंगे। सात निश्चय-दो के तहत हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने, बांध, सरकारी जमीन पर सोलर बिजली उत्पादन की योजना पर भी काम होगा। इसके लिए जल्द सर्वे शुरू होगा।
कम समय में अधिक दूरी तय हो, वैसी बनेंगी सड़कें : मंगल पांडेय
पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, पथ विकास निगम के एमडी संजय कुमार अग्रवाल ने मंत्री का स्वागत किया।
विभागीय प्राथमिकताओं के सवाल पर मंत्री ने कहा कि साल 2005 से लेकर अब तक बिहार में सड़कों की स्थिति में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। एनडीए राज में सड़कों की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा गया है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा। आवागमन में अधिक दूरी कम समय में कैसे तय हो, इसके लिए जिला से लेकर स्टेट व एनएच को दुरुस्त किया जाएगा। पुल-पुलिया बने हैं और कुछ पर काम जारी है। सभी योजनाओं को तय समय में पूरा किया जाएगा। बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की दशा सुधारने के लिए काम हो रहा है। इन सड़कों पर यातायात पहले ही बहाल हो चुका है। गुणवत्ता के लिहाल से सड़कों को और कैसे बेहतर बनाया जाए, इस पर काम होगा।
बिहार के युवाओं व कलाकारों का मान बढ़ाएगी सरकार
कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि बिहार के युवा, सभी कलाकार और सभी संस्कृतिकर्मी आश्वस्त रहें, राज्य सरकार उनके मान-सम्मान में अभिवृद्धि करने के लिए काम करेगी। पदभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों से विभागीय कामकाज की जानकारी ली। मौके पर पत्रकारों से बातचीत में मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कला संस्कृति एवं खेल के क्षेत्र में बेहतरीन काम हुआ है। प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण से लेकर प्रमंडलस्तर पर आर्ट गैलरी सह प्रेक्षागृहों के निर्माण हो रहे हैं। सांस्कृतिक संरचना के निर्माण को तवज्जो दी गयी है। हमारी सरकार ने धरोहरों के संरक्षण और संवर्द्धन को लेकर गंभीर काम किया है। इस विभाग के पूर्ववर्ती मंत्रियों ने भी अच्छा काम किया है। संस्कृति एवं खेल के क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभा निखारने की दिशा में हमलोग काम करेंगे। सरकार ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी। राज्य के संस्कृतिकर्मियों के सम्मान को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की दिशा में गंभीरता से कार्य किए जाएंगे।