Hindi Newsबिहार न्यूज़Newborn baby theft from Chapra Sadar Hospital and Woman thief seen in CCTV footage

छपरा सदर अस्पताल से नवजात चोरी पर भड़का परिजनों का गुस्सा, परिसर में तोड़फोड़, CCTV में कैद महिला चोर

बिहार के छपरा में सदर अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में रहस्यमय परिस्थितियों में एसएनसीयू से एक नवजात बच्चा लापता हो गया। घटना शनिवार की है।पुलिस के मुताबिक एक महिला ने बीते 22 जनवरी को एक बच्चे को...

Sunil Abhimanyu पटना, अविनाश कुमार, एचटी लाइव, Sun, 24 Jan 2021 02:03 PM
share Share

बिहार के छपरा में सदर अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में रहस्यमय परिस्थितियों में एसएनसीयू से एक नवजात बच्चा लापता हो गया। घटना शनिवार की है।पुलिस के मुताबिक एक महिला ने बीते 22 जनवरी को एक बच्चे को जन्म दिया था और बच्चे का एसएनसीयू में इलाज चल रहा था। 

शनिवार की दोपहर करीब 1.35 बजे जब बच्चे की परिचारक ने सारण जिले के खैरा थाना अंतर्गत धुपनगर गाँव की रहने वाली बच्चे की मां से डायपर की मांग की तो राजंती एसएनसीयू से बाहर चली गईं और अपने पति सुशील कुमार शाह को डायपर खरीदने के लिए कहा। जब वह डायपर के साथ लौटी तो फोटोथेरेपी मशीन पर उसका नवजात बेटा मौजूद नहीं था। उसने शिशु के बारे में पूछताछ की, अस्पताल के कर्मचारी ने इस बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। अस्पताल कर्मियों पर बच्चे को गायब करने का आरोप लगाकर नवजात के माता-पिता राजंती और सुशील के गुस्साए रिश्तेदारों ने विरोध प्रदर्शन किया और अस्पताल में तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर डीएम निलेश देवरे और एसपी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा ने बताया शुक्रवार को अस्पताल में महिला को भर्ती कराया था। उसने कथित तौर पर उसी दिन एक नवजात बच्चे को जन्म दिया था। उन्होंने स्वीकार किया कि शॉर्ट सर्किट के कारण नीकू वार्ड(एसएनसीयू) का सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाया। बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वार्ड में एक अज्ञात महिला रहस्यमय परिस्थिति में देखी गई थी। वहीं मुख्य गेट के सीसीटीवी फुटेज की जांच में अस्पताल प्राधिकरण ने पाया कि चेहरे को शॉल से ढंकी एक महिला बच्चे को शॉल में लपेट कर निकली है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस केवल यह पता तो लगाती है कि एक महिला शिशु को अपने शॉल में लपेट कर ले जा रही है, लेकिन देर शाम तक इस घटना में कोई कुछ अन्य सुराग नहीं मिल पाया था। एसपी के निर्देश के बाद टाउन और भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अस्पताल में और आसपास जांच की। पुलिस एसएनसीयू के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।

इस संबंध में सारण एसपी ने बताया कि हमने अस्पताल के रिकॉर्ड को चेक किया जिसमें यह स्पष्ट रूप से पता चलता है कि बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था। हम घटना के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें