Hindi Newsबिहार न्यूज़Newborn baby stolen from Patna PMCH woman seen carrying innocent child in CCTV

पटना पीएमसीएच से नवजात की चोरी, CCTV में बच्चे को ले जाती दिखी महिला

राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच से नवजात बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला नवजात को गोद में लेकर प्रसूति विभाग से बाहर निकलती दिखाई दे रही है।

हिन्दुस्तान पटनाTue, 14 May 2024 04:00 PM
share Share

बिहार की राजधानी पटना से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। जिले के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के प्रसूति वार्ड से 12 दिन के नवजात बच्चे की चोरी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में 2 महिला बच्चे को चोरी कर ले जाती दिख रही हैं। पुलिस महिलाओं की पहचान करने में जुट गई है। बच्चे की चोरी से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित हैं। वहीं पीएमसीएच में लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्चे के चोरी होने के वीडियो ने सभी को सकते में डाल दिया है।

जानकारी के अनुसार मामला पटना के पीएमसीएच के प्रसूति विभाग का है, जहां इलाजरत महिला के बच्चे को चोरों ने गायब कर दिया है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से महिला मुंह पर मास्क लगाई हुई है और बच्चे को उठाकर फोन पर बात करते हुए चुपके से लेकर फरार हो गई। हालांकि इस सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरीके से महिला नवजात बच्चे को प्रस्तुति विभाग से चोरी कर फरार हो गई।

बताया गया है कि पीएमसीएच से 12 दिन पहले नवजात शिशु का जन्म हुआ था। महिला अभी भी प्रसूति विभाग के आईसीयू में इलाजरत है। उसकी जगह पर नवजात बच्चे की नानी उसकी देखरेख कर रही थी, लेकिन अचानक मंगलवार की सुबह एक महिला द्वारा बच्चे को चुरा लिया गया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने बाद पटना पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें