Hindi Newsबिहार न्यूज़Negligence of electricity department vehicle connected to high tension wire two people burnt alive masaurhi Patna Bihar

मसौढ़ी: हाइटेंशन तार से सटी गाड़ी, दो जिंदा जले, बिजली विभाग की लापरवाही व मुआवजे के लिए लोगों का हंगामा

राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के संघतपर महराजचक रोड पर शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे हाइटेंशन तार (11 वोल्ट) की चपेट में पियाजो मालवाहक गाड़ी आ गई। करंट प्रवाहित होने के कारण गाड़ी में आग लग गई और उसमें...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Sat, 20 June 2020 08:37 AM
share Share
Follow Us on

राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के संघतपर महराजचक रोड पर शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे हाइटेंशन तार (11 वोल्ट) की चपेट में पियाजो मालवाहक गाड़ी आ गई। करंट प्रवाहित होने के कारण गाड़ी में आग लग गई और उसमें सवार दो लोग जिंदा ंजल गए। दर्दनाक हादसे के बाद  अफराफतरी मच गई। 

फुलवारीशरीफ के जानीपुर से एक बारात भगवानगंज थाने के बसौर गांव निवासी रामदहीन पासवान के घर गई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मालवाहक गाड़ी पर बारात का झाड़-फाटक  लदा था। संघतपर मोड़ से सीधे जाने के बजाय चालक गलती से गाड़ी महाराजचक गांव की ओर मोड़ ली। एहसास होने पर गाड़ी पीछे करने लगा। इसी दौरान नीचे लटक रहे हाइटेंशन लाइन में गाड़ी पर रखी लोहे की छतरी सट गई। छतरी सटते ही शार्ट सर्किट के कारण निकली तेज चिंगारी से गाड़ी में आग लग गई।                                                                                                                                                                                              11

संभलने तक का नहीं मिला दोनों को मौका
यह सब इतनी जल्दी हुआ कि गाड़ी में बैठे दोनों लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और जिंदा जल गए। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायर स्टेशन को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की पहुंची गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पुलिस शव उठाने लगी तो लोग मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हालांकि कुछ स्थानीय लोग व पुलिस के समझाने के बाद उग्र लोग शांत हुए। इसके बाद शव पुलिस ले गई।                                                                                                                                                                                             11

लंबे समय से तार दुरुस्त करने की हो रही थी मांग
संघतपर और महाराजचक के लोगों ने बताया कि कि इस लुंज-पुंज बिजली के तार को ठीक करने से मांग लंबे समय से की जा रही है। बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी अनजान बने रहे। आरोप लगाया कि शायद अधिकारियों को इसी दिन का इंतजार था। इस दर्दनाक हादसे के बाद लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें