Hindi Newsबिहार न्यूज़NEET UG Exam Dozens of Munna Bhais arrested in Bihar deal was done for Rs 15 lakh each

NEET UG Exam: बिहार में 14 मुन्ना भाई धराए, 15-15 लाख रुपये में हुई थी डील; ऐसे हुआ खुलासा

नीट परीक्षा के दौरान पटना, कटिहार, पूर्णिया और गोपालगंज में 14 मुन्ना भाई पकड़े गए। इनमें कटिहार में दो केंद्रों से आठ तो पूर्णिया में चार फर्जी परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते धराए।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, कटिहार पूर्णियाMon, 6 May 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

रविवार को आयोजित नीट के दौरान पुलिस ने दूसरे की जगह परीक्षा देते सात मेडिकल के छात्रों सहित कुल 14 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। इनमें सबसे अधिक कटिहार से 12 आरोपित शामिल हैं।  कटिहार के जवाहर नवोदय विद्यालय (कोलासी) केंद्र से सात और हाजीपुर स्थित न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल केंद्र से एक फजी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्र से अभिषेक कुमार के बदले श्याम सुंदर (मोतिहारी), सिद्धांत नंदन के बदले अशरफ आवेदी (मिरचाईबाड़ी-कटिहार), मनीष कुमार के बदले अमित कुमार (औरंगाबाद), अभिषेक कुणाल के बदले रंजन कुमार (जहानाबाद), सत्यम कुमार के बदले अकरम अहमद (सीतामढ़ी), दीपक राज के बदले सावन कुमार (अररिया), रमेश कुमार के बदले नितिन (हदयगंज-कटिहार) साथ ही न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल केंद्र से मयंक कुमार के बदले रोहित कुमार (छींटाबाड़ी-कटिहार) को पकड़ा गया। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि उनके सेंटर से पकड़े गए सभी पावापुरी मेडिकल कॉलेज (नालंदा) के मेडिकल के छात्र हैं। 

वहीं पूर्णिया में गिरफ्तार मुन्ना भाई की पहचान भोजपुर जिले निवासी नीतीश कुमार, राजस्थान जरौल निवासी कमलेश कुमार, बेगूसराय निवासी सौरभ कुमार और सीतामढ़ी निवासी मयंक चौधरी के रूप में हुई है। मधुबनी थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के आशीष कुमार, कमलेश कुमार सिवान के धीरज प्रकाश, सौरभ कुमार सीतामढ़ी के तथागत कुमार और मयंक चौधरी मुजफ्फरपुर निवासी दीपक कुमार सिंह के बदले परीक्षा देने पूर्णिया एसआरडीएवी स्कूल परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। 

उधर, गोपालगंज के बसडीला स्थित सीबीएससी स्कूल परीक्षा केंद्र पर दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा राजस्थान के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान राजस्थान के बाड़मेड़ जिले के कुडंला गांव का प्रहलाद राम का पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई है। वह सिद्धार्थ सुमन के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। जबकि दानापुर थाना क्षेत्र में एक स्कूल में सहेली की जगह नीट दे रही छात्रा को गिरफ्तार किया गया। माउंट लिट्रा स्कूल में रविवार को नीट में पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज निवासी खालिद हुसैन की पत्नी फौजिया को पकड़ा गया। फौजिया, महाराष्ट्र के अमरावती अचलपुर सिटी के जेहरा कुर्रेतुलरान की जगह परीक्षा देने आई थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें