Hindi Newsबिहार न्यूज़NEET paper leak CBI remands Pankaj with Raju for 14 days will reveal secrets

NEET: पंकज खोलेगा पेपर लीक का खेल, सीबीआई ने 14 दिनों की रिमांड पर लिया

पंकज उर्फ आदित्य को पटना स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया। सीबीआई सूत्र का कहना है कि पंकज और राजू नीट पेपर लीक के खुलासे में अहम कड़ी हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाThu, 18 July 2024 06:46 AM
share Share
Follow Us on

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पंकज कुमार उर्फ आदित्य को 14 दिन के रिमांड पर लिया है। उससे जांच एजेंसी 30 जुलाई तक पूछताछ करेगी। इस दौरान पंकज और उसके सहयोगी राजू को पूर्व में रिमांड पर लिये गये नीट के अभ्यर्थियों और पेपर लीक गिरोह के अन्य लोगों के सामने बैठाकर पूछताछ की जायेगी। माना जा रहा है कि सीबीआई कि पंकज से पूछताछ में अहम जानकारियां मिलेंगी जिससे जांच की कड़ी आगे बढ़ेगी। 

 झारखंड के बोकारो के निवासी पंकज को सीबीआई ने मंगलवार को पटना के दीघा इलाके से गिरफ्तार किया था। पंकज ने ही हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल परीक्षा केंद्र में बक्से से नीट के प्रश्नपत्र की चोरी की थी। इस काम में उसकी मदद राजू ने की थी। फिर दोनों ने मिलकर इस प्रश्नपत्र को पेपर लीक गिरोह के दूसरे लोगों तक पहुंचाया था। राजू को भी सीबीआई ने हजारीबाग से गिरफ्तार किया था। उसे मंगलवार को ही विशेष कोर्ट में पेश किया गया था। सीबीआई उसे भी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। 

बुधवार को पंकज उर्फ आदित्य को पटना स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया। सीबीआई सूत्र का कहना है कि पंकज और राजू नीट पेपर लीक के खुलासे में अहम कड़ी हैं। इन दोनों से पूछताछ में कई बातों का खुलासा होने की संभावना है। पंकज से यह जानकारी मिल सकेगी कि उसने प्रश्न-पत्र किस-किस को भेजा था। पंकज और रॉकी से संयुक्त और अलग-अलग पूछताछ के जरिए यह जानकारी मिल सकेगी कि प्रश्न-पत्र को कहां-कहां भेजकर इसे हल कराया गया था। साथ ही इसे दूसरे राज्यों में किसने किस तरह से भेजा था। साथ ही इसके एवज में उसे कितनी रकम की प्राप्ति हुई थी। अब तक की जांच में यह खुलासा हुआ है कि हजारीबाग स्थित ओएसिस परीक्षा केंद्र से ही नीट के पेपर लीक हुए थे, जिसे पटना के खेमनीचक स्थित एक निजी हॉस्टल तक पहुंचाया गया था।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें