Hindi Newsबिहार न्यूज़ncb raids bata showroom in sasaram 150 grams of heroin recovered

सासाराम: बाटा के शो रूम में NCB की छापेमारी, 150 ग्राम हेरोइन बरामद

डेहरी नगर थाना के ठीक सामने बाटा कंपनी के शो रूम में शनिवार की देर शाम में पटना से आए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने छापेमारी करके करीब डेढ़ सौ ग्राम हेरोइन बरामद की है। शोरूम के संचालक व उसके...

Malay Ojha सासाराम हिन्दुस्तान टीम, Sun, 7 Nov 2021 05:56 PM
share Share
Follow Us on

डेहरी नगर थाना के ठीक सामने बाटा कंपनी के शो रूम में शनिवार की देर शाम में पटना से आए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने छापेमारी करके करीब डेढ़ सौ ग्राम हेरोइन बरामद की है। शोरूम के संचालक व उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी की टीम की गिरफ्तार शोरूम संचालक अभिषेक बोस से पूछताछ कर रही है। 

बताया जाता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एनसीबी की टीम को सूचना दी थी कि डेहरी में नगर थाना के सामने हेरोइन की खरीद बिक्री की जाती है। एनसीबी टीम पटना व दिल्ली से पहुंची और बिना नगर थाना को सूचना दिए अचानक बाटा के शो रूम में पहुंच गई। उसने तलाशी ली, तो हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब सात लाख रुपए होगी। 

एनसीबी की टीम ने प्राथमिकी दर्ज करके गिरफ्तार अभिषेक बोस व उसके भाई रंजू उर्फ कलोल बोस को नगर थाना के हवाले कर दिया है। नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि एसीबी की टीम की कार्रवाई में हेरोइन बरामद हुई है। उनसे पूछताछ चल रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें