Hindi Newsबिहार न्यूज़Muzaffar Ilyas of saran Bihar won Rs 1 crore by creating team on Dream 11

बिहार के मुजफ्फर इलियास की पूरी हुई मुराद, ड्रीम 11 पर टीम बना जीता 1 करोड़

मुजफ्फर इलियास का कहना है कि ड्रीम 11 में टीम बनाना इतना आसान नहीं हैं। वह खुद कई वर्षों से टीम बना रहे हैं। बताया कि जीते हुए 1 करोड़ में से टैक्स काटकर बाकी 70 लाख रुपए उनके अकाउंट में आ गए हैं।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, सारणWed, 6 March 2024 08:36 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी मो. सलामुद्दीन उर्फ मुन्ना के 30 वर्षीय पुत्र मुजफ्फर इलियास ने ड्रीम 11 पर टीम बनाकर एक करोड़ का इनाम जीता है। मुजफ्फर के एक करोड़ जीतने से उनके माता-पिता व अन्य परिजन खुश हैं। मुजफ्फर साढ़े चार वर्षों से ड्रीम 11 पर टीम बना रहे हैं। इलियास ने बताया कि उन्होंने श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में ड्रीम 11 पर टीम बनायी थी। जैसे ही इलियास ने अपनी मम्मी-पापा को एक करोड़ जीतने की बात बताई, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूरे गांव के लोग उनके मम्मी-पापा को बधाई दे रहे हैं।

मुजफ्फर इलियास का कहना है कि ड्रीम 11 में टीम बनाना इतना आसान नहीं हैं। वह खुद कई वर्षों से टीम बना रहे हैं। बताया कि जीते हुए 1 करोड़ में से टैक्स काटकर बाकी 70 लाख रुपए उनके अकाउंट में आ गए हैं। इलियास ने बताया कि उन्हें बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक है। मैदान पर तो बड़े मौके नहीं मिले, लेकिन ड्रीम 11 ने उनका सपना साकार कर दिया है। इलियास के पिता खाड़ी देश में नौकरी करते हैं। इलियास ने बीटेक किया है और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी बिहार के अन्य जिले से कई लोग ड्रीम 11 में 1 करोड़ की रकम जीत चुके हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें