Hindi Newsबिहार न्यूज़Murder in Patna man had come to his maternal home was shot dead in maner

पटना में ननिहाल आये युवक की गोली मारकर की हत्या; क्या है वजह? जानिए

मनेर के लोदीपुर बगीचा गांव में ननिहाल आए युवक ललन ठाकुर (35) की बाइक सवार अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी ने शनिवार की रात घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाSun, 24 Dec 2023 11:06 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी पटना से सटे मनेर के लोदीपुर बगीचा गांव में ननिहाल आए युवक ललन ठाकुर (35) की बाइक सवार अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी ने शनिवार की रात घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। युवक को दो गोली मारी गई है। परिवार वालों ने पार्किंग विवाद अथवा प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि युवक के पिता के बयान पर प्राथमिक दर्ज की गई है। तकनीकी जांच से गोली मारने वाले की पहचान की जा रही है। 

गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा गांव निवासी सुरेंद्र ठाकुर का पुत्र ललन ठाकुर शनिवार की शाम अपने ननिहाल मनेर लोदीपुर गया था। उसे लोदीपुर बगीचा निवासी मामा छोटे ठाकुर से कोई काम था। लोदीपुर गांव में बाइक लगाने को लेकर ललन की स्थानीय युवकों से नोक-झोक हुई थी। इसके बाद वह अपने ननिहाल के दरवाजा पर खड़ा था। इस दौरान बाइक सवार एक अपराधी वहां आया और ललन को दो गोली मार मौके से फरार हो गया। गोली लगने से घायल युवक जमीन पर तड़पने लगा। उधर गोली चलने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे। 

परिवार वाले घायल ललन को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने लगे। इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। बाद में परिवार वालों की सूचना पर मनेर पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक के पिता सुरेंद्र ठाकुर ने थाने में बेटे की हत्या का मामला दर्ज करवाया है। युवक की हत्या क्यों की गई, फिलहाल इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित की पहचान की कोशिश की जा रही है। उसकी गिरफ्तार के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें