Hindi Newsबिहार न्यूज़Murder in Patna auto driver called from home and shot in head

पटना में मर्डर, घर से बुलाकर ऑटो ड्राइवर के सिर में मारी गोली; परिजनों ने बताई हत्या की वजह

राजधानी पटना से सटे दानापुर में रविवार को एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक ऑटो ड्राइवर था। अपराधियों ने उसे घर से बुलाया और सिर में गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाSun, 24 Dec 2023 11:13 PM
share Share
Follow Us on

अपराधियों ने दानापुर के शाहपुर थाना के ढिबरा गांव निवासी आटो चालक विनय कुमार सिंह (55) की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने रविवार की दोपहर घर से बुलाकर ढिबरा गांव के समीप दानापुर-शिवाला मुख्य मार्ग पर अधेड़ के सिर में एक गोली मारी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिवार वालों ने जमीन विवाद में आटो चालक की हत्या का शक जताया है। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस विनय कुमार के फोन का सीडीआर सहित घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मूल रूप से मसौढ़ी के रमणी बिगहा निवासी विनय कुमार सिंह परिवार के साथ ढिबरा गांव में रह रहे थे। वहीं वह अपना घर भी बना कर रह रहे थे। पहले वह आटो चलाते थे। रविवार की दोपहर वह घर पर थे। तभी किसी ने उन्हें फोन कर जरूरी बात करने के लिए दानापुर शिवाला मुख्य मार्ग पर मिलने के लिए बुलाया। पत्नी बेबी देवी ने बताया कि फोन आते ही विनय घर वालों को बिना कुछ बताए निकल गये। थोड़ी देर बाद उन्हें सूचना मिली कि उनके पति को गोली मार दी गई है। मौके पर जाने पर पाया कि विनय कुमार की मौत हो चुकी है। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी हैं। 

उधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है। जिस स्थान पर गोली मारी गई वह सुनसान स्थान है। लिहाजा पुलिस को घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी फिलहाल नहीं मिला है। पुलिस गोली मारने वाले बदमाशों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, तकनीकी सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। पुलिस पूछताछ में बेबी देवी ने बताया कि उसके पति का पैतृक गांव रमणी बिगहा निवासी एक व्यक्ति के साथ जमीन का विवाद चल रहा है। वह जमीन और रुपये के लिए लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहा था। पत्नी ने उसी शख्स पर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें