Hindi Newsबिहार न्यूज़Murder in broad daylight in Patna gas vendor shot dead panic in the area

पटना में दिनदहाड़े मर्डर, गैस वेंडर की गोली मारकर हत्या; इलाके में हड़कंप

राजधानी पटना में गुरुवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने एक गैस वेंडर की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाThu, 4 April 2024 02:29 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी पटना में बेलगाम अपराधियों ने गुरुवार की सुबह दस बजे एक गैस वेंडर रंजीत राम (40 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात कंकड़बाग थाना इलाके के एलआईजी एच 43 के समीप हुई। मूल रूप से नालंदा जिले के चंडी थाना इलाके के दयालपुर का रहने वाला रंजीत कंकड़बाग अशोक नगर रोड नंबर 14 में 10 वर्षों से किराये पर रह रहा था। वह अनामिका गैस एजेंसी में वेंडर था। फिलहाल, घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। अपराधियों ने गैस लदे ठेले के पीछे चल रहे रंजीत के सिर में एक गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। 

हत्या की जानकारी ठेला चला रहे रंजीत के साथी राहुल ने स्थानीय लोगों को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इधर, शव जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिये ले जाने आई पुलिस के सामने लोगों ने दो घंटे तक प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से गुस्साये लोग मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस के समझाने-बुझाने पर लोग शांत हुए।  

बाइक सवार दो अपराधियों ने मारी गोली 
जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि बाइक सवार दो अपराधियों ने रंजीत के सिर में एक गोली मारी और भाग निकले। उस वक्त रंजीत गैस लदे ठेले के पीछे था। वहीं उसका साथी राहुल ठेला चला रहा था। हैरानी की बात यह है कि रंजीत को गोली लगने की आवाज राहुल ने नहीं सुनी। जब उसने रंजीत से कुछ सवाल पूछा और उसने जवाब नहीं दिया तो राहुल पीछे मुड़कर देखने लगा। इसके बाद उसकी नजर खून से लथपथ होकर गिरे रंजीत पर पड़ी। इसके बाद राहुल ने शोर-शराबा करना शुरू किया तो लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। 

पिस्टल में साइलेंसर होने का शक 
अपराधियों ने जिस पिस्टल से गोली चलाई उसमें साइलेंसर लगे होने का शक है। इस कारण गोली की आवाज ठेला चला रहे रंजीत के साथी को सुनाई नहीं दी। 

गैस सिलिंडर देने को लेकर हुआ था विवाद 
गैस सिलिंडर देने को लेकर दो दिनों पूर्व रंजीत का टेंपो स्टैंड के समीप कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था। एक युवक रंजीत से पांच गैस सिलिंडर की मांग कर रहा था, लेकिन रंजीत ने बिना कागजात के सिलिंडर देने से मना कर दिया था। बुधवार को भी उस युवक और रंजीत के बीच कहासुनी हुई थी। हालांकि, कंकड़बाग थानेदार ने इस बात की जानकारी होने से इनकार कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें