Hindi Newsबिहार न्यूज़Murder accused threatened SDO of life in Gaya Bihar from Jail FIR lodged

विमलेश यादव बोल रहे हैं, मर्डर के आरोपी ने SDO को जेल से किया फोन, गाली देकर बोला- जान मार देंगे

जेल से फोन कर विमलेश यादव ने एसडीओ सुजीत कुमार को कहा कि आप फोन नहीं उठाते हैं। ऐसा ही रहा तो जान से मार देंगे। एसडीओ ने कोंच थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस छानबीन कर रही है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गयाThu, 11 July 2024 10:46 AM
share Share

बिहार के गया में जेल में बंद कुख्यात अपराधारी द्वारा जिले के अनुमंडल पदाधिकारी(एसडीओ) को जान से मार देने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्याकांड में जेल में बंद कोंच उत्तरी के जिला परिषद पति ने टिकारी एसडीओ को फोन पर जान मारने की धमकी दी है। इस मामले में टिकारी एसडीओ सुजीत कुमार ने मोबाईल पर धमकी देने वाला जिला परिषद पति विमलेश यादव के खिलाफ कोंच थाना में एफआईआर दर्ज के लिए आवेदन दिया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमें में सनसनी फैल गयी है।

इस मामले में पूछे जाने पर कोंच थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने घटना की पुष्टि की । उन्होंने बताया कि एसडीओ सुजीत कुमार की ओर से आवेदन दिया गया है। प्राप्त आवेदन के आधार पर विमलेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि फोन पर जान मारने की धमकी देने,सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने,अशब्द बोलने व रंगदारी मांगने सहित अन्य धाराओं के साथ उसपर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

एसडीओ ने अपने आवेदव में बताया  है कि मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दरम्यान एक नम्बर से कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर धमकी देने वाला व्यक्ति ने अपने को कोंच के जिला परिषद बताते हुए क्षेत्र में एक स्थान पर दंगा होने की बात के साथ वह अशब्द बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उसे मना करने पर वह फोन पर जान मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।

एसडीओ सुजीत कुमार  ने बताया कि फोन आने के बाद उन्होंने मोबाइल नंबर की जांच पड़ताल शुरू की।  जानकारी मिली की धमकी देने वाला विमलेश यादव है जो जेल में बंद है। इसकी पत्नी शरीफा देवी कोंच उत्तरी क्षेत्र से जिला परिषद है। विलमेश, सिंदुआरी गांव में दो किसानों की गोली मारकर हत्या मामले में वह जेल में बंद है। उसने जेल से ही जान से मार देने की धमकी दी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें