Hindi Newsबिहार न्यूज़Munger: Pickup van of laborers going for planting overturned three killed half a dozen injured

मुंगेरः रोपनी के लिए जा रहे मजदूरों की पिकअप वैन पलटी, तीन की मौत, आधा दर्जन जख्मी

यूपी के बाराबंकी में मृत मजदूरों के परिवारों में मातम अभी थमा भी नहीं था कि गुरुवार की अल सुबह गंगटा खड़गपुर मुख्य पथ के रायपुरा के समीप पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी।...

Yogesh Yadav टेटिया बंबर (मुंगेर)। हि, Thu, 29 July 2021 09:18 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बाराबंकी में मृत मजदूरों के परिवारों में मातम अभी थमा भी नहीं था कि गुरुवार की अल सुबह गंगटा खड़गपुर मुख्य पथ के रायपुरा के समीप पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी। इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर जख्मी हैं। मृत मजदूरों में दो सुपौल जिले के पिपरा खुर्द के जबकि एक प्रतापगंज के रहने वाले थे। पिकअप पर सवार 20 मजदूर धान रोपनी के लिए सुपौल से नवादा जा रहे थे। 

जख्मी मजदूरों के अनुसार सुबह तीन बजे गंगटा खड़गपुर मुख्य पथ पर रायपुरा के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वैन के चालक ने संतुलन खो दिया। इसके बाद वैन पोल में टकराते हुए खाई में जा गिरी। घायलों की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग दौड़े एवं घटना की सूचना गंगटा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मी को टेंपो से हवेली खड़गपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने शत्रुघ्न शर्मा (40 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। मृतक शत्रुघ्न शर्मा पिपरा खुर्द जिला सुपौल के निवासी थे।

आधा दर्जन से अधिक को प्राथमिक उपचार के उपरांत मुंगेर रेफर कर दिया। मुंगेर सदर अस्पताल में पिपरा खुर्द, सुपौल निवासी संजय शर्मा (17 वर्ष) को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाज के दौरान प्रतापगंज, सुपौल निवासी नंदन शर्मा (30 वर्ष) की भी मौत हो गयी। घायलों में सुपौल जिले के ललन शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, श्याम देव शर्मा, रामलाल शर्मा, तेतर शर्मा, दिनेश शर्मा, देवनारायण मेहता, जय नारायण मेहता का इलाज किया जा रहा है। जबकि विश्वनाथ शर्मा, सतरन शर्मा को मामूली चोट आई है। चिकित्सक ने सभी को खतरे से बाहर बताया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें