चलते-फिरते 5 स्टार होटल से कम नहीं मुकेश सहनी का चुनावी 'रथ', कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
NDA-INDIA से दूरी बनाकर चल रहे वीआईपी चीफ मुकेश सहनी का चुनावी रथ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसकी कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है। जो फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस है।
विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी की NDA और INDIA किसी का साथ सियासी दाल नहीं गलने के बाद 25 जुलाई से वो निषाद संकल्प यात्रा पर निकल पड़े हैं। इस यात्रा के दौरान वो बिहार, झारखंड और यूपी के 80 जिलों में अपनी यात्रा को पूरा करेंगे। अपनी चुनावी यात्रा पर जिस रथ के साथ मुकेश सहनी निकले हैं, वो चर्चा का विषय बना हुआ है। मुकेश सहनी का चुनावी रथ किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। उनका ये रथ हर उस सुविधा से लैस है, जो किसी फाइव स्टार होटल में हीती है। रथ की भव्यता देखकर हर कोई हैरान है। इस रथ की अनुमानित कीमत 3 करोड़ रूपए बताई जा रही है। जो मुंबई से तैयार कर होकर पहुंचा है।
किसी राजमहल से कम नहीं रथ
मुकेश सहनी के इस रथ का इंटीरियर किसी राजा के राज दरबार से कम नहीं है। जिसमें महाराजा साइज की कुर्सी लगाई गई है। सहनी के इस रथ का लुक किसी राजसी महल से कम नहीं है। इस रथ को तीन हिस्सों में बांटा गया है। जिसमें एक मीटिंग रूम, एक बेडरूम और एक लग्जीरियस बाथरूम भी है। मीटिंग हॉल में 7-8 लोग बैठ सकते हैं जिसमें राजशाही कुर्सी और सोफा रखा हुआ है। बस के अंदर की आराम करने के लिए बेडरूम बनाया गया है। शानदार बेड और मखमली गद्दे बिछाए गए हैं।
सहनी की इस बस के अंदर गेस्ट रूम, ड्रेसिंग टेबल, अलमीरा के साथ-साथ हर तरह की सुविधा है, लेकिन सबसे खास बात यह है कि पूरे बस में अधिकांश जगहों पर 18 कैरेट गोल्ड का प्लेटेड लगाया गया है। मुकेश सहनी के बेडरूम में बिस्तर के पास 18 कैरेट गोल्ड का मोर बनाया गया है जो लगभग 5 किलो से ज्यादा का है।
लग्जरी सुविधाओं से लैस बस
इंटरनेटमेंट के लिए टीवी की भी सुविधा दी गई है। वहीं की अर्श और फर्श पर खूबसूरत पेंटिग्स की गई है। जिसमें नक्खासी भी शामिल है। बस में मार्बल, मधुबनी पेंटिंग और सोने के प्लेटेड से नक्काशी की गई है। सहनी अपने बैठने के लिए शेर के मुंह जैसे सिंहासन बनवाए हुए हैं।। शेर का आकृति भी सोने का है। ड्रेसिंग टेबल में भी सोने का प्लेटेड लगा हुआ है। सोफा और पलंग पर रखे तकिया में भी सोना का काम किया गया है।
बस के ऊपरी हिस्से पर भगवान कृष्ण की पेंटिंग लगाई गई है। जिसमें उनके तमाम अवतार और भगवान शंकर की भी फोटो लगी है। बस के इंटीनियर को गोल्डन और लाल रंग से सजाया गया है। बस की सीढियां भी राजसी एंट्री का एहसास करती है। जो गोल्डन कलर में बेहद चमकरदार है। बस में बेहद सुंदर फ्रेम में शहीद जुब्बा सहनी और फूलन देवी की तस्वीर लगाई गई है।
मर्सिडीज बस को किया गया कस्टमाइज
चर्चा है कि मर्सिडीज बेंच बस को कस्टमाइज करके पूरे 2 महीने में मुकेश सहनी के इस चुनावी रथ को तैयार किया गया है । बस के अंदर का फर्नीचर, पेटिंग्स और लाइटिंग को मुगलकालीन लुक दिया गया है। मुकेश सहनी के इस रथ पर स्लोगन भी लिखा है- बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश में निषादों ने ललकारा है, आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं, गठबंधन नहीं तो वोट नहीं।
NDA-INDIA से बना रखी है दूरी
आपको बता दें हाल भी मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का ऐलान किया था, कि पार्टी निषाद आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष करेगी। 4 नवम्बर को यात्रा सम्पन्न होने पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा और तब पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी। अभी तक ये तय नहीं हो सका है कि वीआई किस गठबंधन के साथ जाएगी। एक ओर महागठबंधन से सहनी की दूरियां बरकरार हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से ज्यादा भाव नहीं मिल रहा है। यही कारण था कि 18 जुलाई को एनडीए की बैठक का आमंत्रण नहीं मिला था। जिसके बाद अब सहनी अकेले ही अपने चुनावी सफर पर राजसी रथ के साथ निकल पड़े हैं।