Hindi Newsबिहार न्यूज़motihari hooch tragedy Bihar Police claims deaths due to liquor made from methyl alcohol

Bihar hooch tragedy: बिहार पुलिस का दावा, मिथाइल अल्कोहल से बनी शराब से हुई मौतें; 5 FIR, 25 अरेस्ट

मोतिहारी में हुई जहरीली शराबकांड मामले में एफएसएल की जांच चल रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि जिस स्प्रिट से अवैध शराब बनी थी, उसे पड़ोसी राज्य से लाया गया था। इसमें मिथाइल एल्कोहल था।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाMon, 17 April 2023 09:51 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी में हुई जहरीली शराबकांड मामले में एफएसएल की जांच चल रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि जिस स्प्रिट से अवैध शराब बनी थी, उसे पड़ोसी राज्य से लाया गया था। इसमें मिथाइल अल्कोहल था। इस जहरीले पदार्थ के कारण ही लोगों की मौत हुई। यह जानकारी एडीजी (सीआईडी) जितेंद्र कुमार ने पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। 

एडीजी ने कहा कि घटनास्थल से जब्त सभी पदार्थों की जांच एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) के स्तर पर चल रही है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद दूसरे अन्य तथ्यों का खुलासा होगा। इस मामले में अब तक 26 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 7 लोगों का ही पोस्टमार्टम हुआ है। 9 लोगों की कोई सूचना प्रशासन को नहीं मिल पाई है। परिजनों ने बिना किसी को बताए, मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया है। इनके मौत की समुचित जानकारी नहीं मिल पाई है। 25 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। 

उन्होंने कहा कि इस मामले में पांच एफआईआर दर्ज कर 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तुरकौलिया थाना में दो तथा हरसिद्धी एवं पहाड़पुर में एक-एक एफआईआर दर्ज है। संलिप्त सभी दोषियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इस मामले में पांच थानों तुरकौलिया, सुगौली, रघुनाथपुर, पहाड़पुर और हरसिद्धी के थानेदारों के साथ मोतिहारी एवं अरेराज के एएलटीएफ (एंटी लिकर टास्क फोर्स) प्रभारी और नौ चौकीदारों को निलंबित किया गया है। मामले की समुचित जांच के लिए पूर्वी चंपारण के डीआईजी, पूर्वी चंपारण एवं प. चंपारण के एसपी और पूर्व चंपारण के डीएम कर रहे हैं। पीड़ित परिवारों और इसमें शामिल तमाम लोगों की जानकारी एकत्र की जा रही है।  

एडीजी ने कहा कि इस घटना के बाद अवैध शराब के धंधे में शामिल 128 लोगों को गिरफ्तार किया चुका है। 917 लीटर देशी, 10 लीटर विदेशी और 1675 अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2022 से 2023 में अब तक पूरे राज्य में 32 लाख 89 हजार लीटर शराब बरामद की गई है। इसमें 18 लाख 51 हजार लीटर विदेशी और 14 लाख 38 हजार लीटर देशी शराब शामिल है। इस दौरान 414 शराब लदे ट्रक जब्त किए गए। 1 लाख 85 हजार 346 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें