Hindi Newsबिहार न्यूज़More than 60 doctors who were missing from duty were dismissed were missing for 5 years Big action of Nitish cabinet

ड्यूटी से गायब चल रहे 60 से ज्यादा डॉक्टर बर्खास्त, 5 साल से थे गायब; नीतीश कैबिनेट की बड़ी कार्रवाई

बिहार की नीतीश कुमार कैबिनेट ने बड़ी कार्रवाई की है। पांच साल से अधिक समय तक ड्यूटी से गायब चल रहे 60 से ज्यादा डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। जिसमें अररिया के 6 डॉक्टर शामिल हैं।

Sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 14 Jan 2023 10:57 AM
share Share

बिहार की नीतीश कुमार कैबिनेट ने बड़ी कार्रवाई की है। पांच साल से अधिक समय तक ड्यूटी से गायब चल रहे 60 से ज्यादा डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। शुक्रवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें इस फैसले पर मुहर लगी। बर्खास्त किए गए इन डॉक्टरों को अररिया, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, भोजपुर और दरभंगा समेत अलग-अलग जिलों में भेजा गया था।

डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के एक प्रस्ताव पर ये फैसला लिया गया। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि 64 ऐसे डॉक्टर, जो बिना अनुमति ड्यूटी से अनुपस्थित रहे, उन पर एक्शन हुआ है। उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कदम उठाने से पहले, संबंधित डॉक्टरों को उनकी गैरहाजिरी का कारण स्पष्ट करने के लिए कई अवसर दिए गए। हालांकि उन्होंने अपना जवाब पेश नहीं किया। एस सिद्धार्थ ने कहा कि शुक्रवार की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान कैबिनेट ने सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अतिरिक्त पीएचसी में तैनात 18 मेडिकल अफसरों की बर्खास्तगी को मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा कि सरकारी डॉक्टर बिना अनुमति के पांच साल तक ड्यूटी से अनुपस्थित नहीं रह सकते हैं।

अररिया के 6 डॉक्टर बर्खास्त
अररिया के अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात छह डॉक्टरों को लंबे समय से ड्यूटी से गायब रहने कारण स्वास्थ्य विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। यह सभी डॉक्टर करीब पांच साल से अधिक समय से गायब चल रहे थे। जिन डॉक्टरों को कैबिनेट ने बर्खास्त किया गया है, उनमें सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष विपीन, सामान्य सर्जन डॉ. अभय कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. हरिशंकर कुमार, अतिरिक्त पीएचसी कुआड़ी के डॉ. गुलाम सरवर, अतिरिक्त पीएचसी गीतवास रानीगंज के डॉ. पंकज कुमार भारती व अतिरिक्त पीएचसी के परसा हाट रानीगंज के डॉ. शफाक आलम शामिल हैं।

सिविल सर्जन डा. विधानचन्द्र सिंह ने बताया कि ये सभी डॉक्टर पिछले पांच साल से अधिक समय से ड्यूटी से गायब चल रहे थे। इसके बाद विभागीय स्तर से सभी छह डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। डॉ. संतोष विपीन 14 मार्च 2017 से, डॉ. अभय कुमार 25 मई 2016 से, डा. हरिशंकर कुमार तीन सितंबर 2016 से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। इसी तरह डा. गुलाम सरवर 25 मई 2016 से, डा. पंकज भारती 19 अगस्त 2016 से और डॉ. शफाक आलम 13 अगस्त 2016 से अनुपस्थित चल रहे थे। सीएस ने बताया कि इसके अलावे 14 और डॉक्टर भी फिलहाल ड्यूटी से गायब चल रहे हैं।

संबंधित अस्पताल प्रभारी से रिपोर्ट लेकर विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिये भेज दिया गया है। जिन जिलों के चिकित्सा अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है उनमें नवादा, अरवल, जहानाबाद शामिल हैं। इनके अलावा मधुबनी, सुपौल, लखीसराय, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, खगड़िया, सीवान और सहरसा में भी कार्रवाई की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें