Hindi Newsबिहार न्यूज़Monsson less rain in 28 districts and excess in 10 in Bihar IMD Report

Bihar Monsoon Rain: 28 जिलों में सामान्य से कम बारिश तो 10 में अधिक, मॉनसून कर रहा आंख मिचौली

बिहार में मॉनसून एक्टिव हो गया है लेकिन बारिश अच्छी नहीं हुई. जुलाई में बादलों की सक्रियता के बावजूद बिहार में बारिश की किल्लत अब भी बनी हुई है। राज्य भर में अब तक सामान्य से 11 अधिक वर्षा हुई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSun, 7 July 2024 06:00 AM
share Share

बिहार में मॉनसून एक्टिव हो गया है लेकिन बारिश अच्छी नहीं हुई. जुलाई में बादलों की सक्रियता के बावजूद बिहार में बारिश की किल्लत अब भी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य भर में अब तक सामान्य से 11 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इनमें 28 जिले ऐसे हैं, जहां तीन से 53 प्रतिशत तक कम वर्षा हुई।

वहीं 12 जिले ऐसे हैं जहां बारिश की 30 प्रतिशत या इससे अधिक की कमी रही। मौसम विभाग के मानक के अनुसार, राज्य में अब तक 230.1 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अभी तक 205.4 मिमी बारिश हुई है। आंकड़े बताते हैं सबसे कम बारिश मधुबनी में हुई है। यहां 53 प्रतिशत तक कमी दर्ज की गई। मानसून अवधि में मधुबनी में छह जून तक 244.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन मात्र 115.7 मिमी बारिश हुई। वहीं राज्य में सर्वाधिक बारिश किशनगंज में दर्ज की गई है। यहां छह जून तक 67 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मानसून अवधि में किशनगंज में 474.1 मिमी बारिश होनी थी लेकिन यहां 789.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

अधिक बारिश वाले शीर्ष पांच जिले

किशनगंज में 67 प्रतिशत, सीवान में 46 प्रतिशत, अरवल में 31 प्रतिशत, गोपालगंज में 28 प्रतिशत और नवादा में 25 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। अधिक बारिश वाले अन्य जिलों में शिवहर, पश्चिमी चंपारण, अररिया, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद व अन्य जिले शामिल हैं।

12 जिलों में 30 प्रतिशत या इससे अधिक की कमी

बारिश की किल्लत वाले शीर्ष 12 जिलों में मधुबनी, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, भभुआ, भागलपुर, दरभंगा, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, सहरसा और सारण शामिल हैं। इन जिलों में बारिश की कमी 30 प्रतिशत से लेकर 53 प्रतिशत तक है। इसके अलावा 16 ऐसे जिले हैं जहां बारिश की कमी तीन प्रतिशत से लेकर 29 प्रतिशत तक है। पटना में सामान्य से 40 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें